बरेली: आला हजरत के 104वें उर्स-ए-रजवी के तीसरे दिन उमड़ा जायरीनों का हुजूम, मजहबी किताबें खरीदने में दिखी दिलचस्पी
बरेली, अमृत विचार। फाजिल-ए-बरेलवी इमाम अहमद रजा खां (आला हजरत) के 104वें तीन रोजा उर्स-ए-रजवी के तीसरे दिन शुक्रवार को देश-विदेश से आए जायरीनों का हुजूम बरेली में उमड़ा है। यहां ज्यादातर जायरीन मजहबी किताबें खरीदने के लिए ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल, बहरीन, यमन समेत कई मुल्कों से शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान ज्यादा से …
बरेली, अमृत विचार। फाजिल-ए-बरेलवी इमाम अहमद रजा खां (आला हजरत) के 104वें तीन रोजा उर्स-ए-रजवी के तीसरे दिन शुक्रवार को देश-विदेश से आए जायरीनों का हुजूम बरेली में उमड़ा है। यहां ज्यादातर जायरीन मजहबी किताबें खरीदने के लिए ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल, बहरीन, यमन समेत कई मुल्कों से शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा जायरीन इल्मी किताबें खरीदते नजर आए। इस दौरान सबसे ज्यादा किताबें रिजविया, किताबें मुफ्ती आजम, रसायरे मुफ्ती आजम, जहाने इमाम अहमद रजा, बारे सैयद, अनवरे बयान मुख्तरी आदि किताबों की ज्यादा मांग देखने को मिली। बाहर से आने वाले आला हजरत के मुरीद उनकी लिखी किताबों की ज्यादा मांग कर रहे हैं। इस दौरान एक दुकानदार ने बताता कि जो किताबें अन्य जगह हजार रुपए की मिल रही हैं, वह यहां दो सौ रुपए तक की बिक रही हैं। जिस कारण देश-विदेश से आने वाले जायरीन दीनी किताब खरीद रहे हैं।
बरेली: उर्स के आखिरी दिन इस्लामिया मैदान में लंगर में सैकड़ों जायरीन खाना खाते हुए #UttarPradesh #Bareilly #Urs_e_Razvi @dmbareilly pic.twitter.com/1ewEhoLRUG
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 23, 2022
सुबह से शुरू हुआ लंगर का दौर
आला हजरत फाजिल-ए-बरेलवी के 104वें उर्स-ए-रजवी में आने वाले जायरीनों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसको लेकर आस-पास के विद्यालयों में सुबह से ही लंगर का दौर चलता रहा और सेवादार सेवा करते नजर आए। जायरीनों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए खास इतंजाम किए गए हैं। कई जगह पानी, चाय, शर्बत का लंगर भी चल रहा है।
बरेली: आला हजरत के 104वें उर्स-ए-रजवी के तीसरे दिन उमड़ा जायरीनों का हुजूम, मजहबी किताबें खरीदने में दिखी दिलचस्पी#Bareilly #bareilly_sharif #bareillynews #urserazvi #AlaHazrat @BlyInformation @dmbareilly pic.twitter.com/Pw7I4X5Zxl
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 23, 2022
सुरक्षा के इंतजाम
आला हजरत फाजिल-ए-बरेलवी के उर्स में सुरक्षा के पुलिस प्रशासन की तरफ से कड़े इंतजाम किए गए। वॉच टावर से निगरानी रखने के साथ ही इस्लामिया मैदान के गेट पर स्कैनर सुविधा भी है। पुलिस का खुफिया विभाग भी मौजूद है। ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने के साथ ही जगह जगह एचडी कैमरे लगाए गए हैं। आस-पास के घरों की छत से पुलिस निगरानी रख रही है।
बरेली: इस्लामिया मैदान में उर्स के दौरान ठेला लगाने को लेकर दो जायरीन आपस में भिड़ गए, जमकर मारपीट हुई, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को हिरासत में लेकर चौकी पर भेजा.#UttarPradesh #Bareilly #Urs_e_Razvi @bareillypolice pic.twitter.com/vJgsDrPHQd
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 23, 2022
इस्लामिया मैदान में भिड़े जायरीन व दुकानदार
इस्लामिया मैदान में जायरीनों की भीड़ देखने लायक है। इस दौरान खरीदारी को लेकर जायरीन व दुकानदार में विवाद बढ़ गया। जमकर लात घूंसे भी चले। मौके ओर पुलिस ने पहुंचकर बीच-बचाव किया। लड़ने वालों को पकड़कर अपने साथ ले गई।
बरेली: उर्स के आखिरी दिन शुक्रवार को इस्लामिया मैदान में खरीददारी को लेकर दुकानदार और ग्राहक में जमकर हुई मारपीट@bareillypolice #UttarPradesh #Bareilly pic.twitter.com/QbefxF2mmM
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 23, 2022
देर रात पकड़े गए मोबाइल चोर
उर्स में जेब कतरे व चोरों का गिरोह भी सक्रिय रहा। इस दौरान इस्लामिया मैदान में मोबाइल चोरी करते दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया और दोनों युवकों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया।



ये भी पढ़ें : बरेली: शिया समाज ने निकाला कदीमी जुलूस
