बरेली: नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन ने किया निजीकरण का विरोध, दी ये चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। रेलवे के निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को नार्दन के पदाधिकारियों ने बरेली रेलवे जंक्शन पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन संगठन के पदाधिकारियों ने बताया की रेलवे का निजीकरण किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लिया तो वह आंदोलन करेंगे। फिर …

बरेली,अमृत विचार। रेलवे के निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को नार्दन के पदाधिकारियों ने बरेली रेलवे जंक्शन पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन संगठन के पदाधिकारियों ने बताया की रेलवे का निजीकरण किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लिया तो वह आंदोलन करेंगे। फिर भी सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वह रेलवे का चक्का जाम कर देंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। किसी भी कीमत में निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा।

सरकार अगर रेलवे का निजीकरण करती है तो रेलवे को बड़ा नुकसान होगा। जिसका नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन पुरजोर विरोध कर रही है। सिलसिलेवार प्रदर्शन जारी रहेगा और आगे संगठन बना कर काम करेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल, जांच कमेटी का गठन

संबंधित समाचार