लखनऊ: आप व्यापार प्रकोष्ठ ने किया जोरदार प्रदर्शन, बीजेपी सरकार पर लगाए ये आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को राजधानी में व्यापारी हितों की अनदेखी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ छवि यादव ने किया प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए प्रदेश कार्यालय पर सुबह से व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता इकट्ठे होने लगे थे। कार्यालय …

लखनऊ, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को राजधानी में व्यापारी हितों की अनदेखी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ छवि यादव ने किया प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए प्रदेश कार्यालय पर सुबह से व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता इकट्ठे होने लगे थे। कार्यालय पर प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को रस्सी लगाकर के रोक लिया। इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक झड़प हुई कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष छवि यादव सहित कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार इको गार्डन पार्क ले गए।

व्यापार प्रकोष्ठ की अध्यक्षा छवि यादव ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाकर छोटे व्यापारियों को खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि देश का किसान, बेरोजगार, शिक्षित युवा यह सब अपनी छोटी सी आमदनी में से टैक्स देते हैं कि देश आगे बढ़ेगा लेकिन उसी टैक्स को मोदी जी उठाकर अपने पूंजीपति मित्रों को बांट देते हैं ताकि उनका व्यवसाय आगे बढ़े।

भाजपा सरकार में व्यापारी बहुत परेशान है, नोटबंदी जीएसटी और कोरोना काल में व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया और भाजपा सरकार व्यापारियों को नजरअंदाज कर और अपने पूंजीपति मित्रों फायदा पहुंचाने का काम करी है। व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर के सदन तक संघर्ष करती रहेगी।

यह भी पढ़ें-न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी सेवानिवृत्त, भविष्य में अधिक महिला न्यायाधीशों की नियुक्ति की जतायी उम्मीद

संबंधित समाचार