बांदा: शहर में सजाए गये ढ़ाई सौ माता के दरबार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार,बांदा। शारदीय नवरात्रि पर मातारानी की बैठकी के साथ ही पूरा शहर बिजली की रोशनी के साथ ही भक्ति के गीतों से गुलजार हो गया है। इस वर्ष शहर में तकरीबन ढ़ाई सौ माता के दरबार सजाये गये हैं। शहर के महेश्वरी माता और काली माता मंदिर में जलाभिषेक के लिये सुबह से ही …

अमृत विचार,बांदा। शारदीय नवरात्रि पर मातारानी की बैठकी के साथ ही पूरा शहर बिजली की रोशनी के साथ ही भक्ति के गीतों से गुलजार हो गया है। इस वर्ष शहर में तकरीबन ढ़ाई सौ माता के दरबार सजाये गये हैं।

शहर के महेश्वरी माता और काली माता मंदिर में जलाभिषेक के लिये सुबह से ही महिलाओं की भारी भीड़ रही। शाम के समय भी श्रंगार के बाद मातारानी के दरबार में भक्तों की भीड़ रही ।

उधर मंडल मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर शेरपुर गिरवां में विराजी मां विंध्यवासिनी देवी के मंदिर में भी भक्त हाजिरी लगायेंगे। मन की मुरादें पूरी होने के लिये भक्त यहां लेटकर परिक्रमा भी करते हैं। मंदिर प्रांगण में न सिर्फ विशाल मेले का आयोजन हो रहा है, बल्कि दस दिवसीय भव्य रामलीला का भी आयोजन आरंभ हो गया है।

इसके साथ ही अतर्रा नगर में गौरा बाबा मंदिर में माता के भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। दर्शनों के लिये महिलाओं की विशेष रूप से सुरक्षा के लिये पुलिस विभाग से पुख्ता इंतजाम किये हैं। पूजा महोत्सव समिति के जिलाध्यक्ष अमित सेठ,भोलू ने सभी समितियों के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि देवी पंडालों में मधुर ध्वनि से ही वाद्य यंत्र जिससे किसी भी पड़ोसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें… बांदा: पूरे दम-खम से निकाय चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

संबंधित समाचार