वाराणसी: योग कर रही थी छात्रा, नाक से निकला खून, हुई मौत
वाराणसी, अमृत विचार। अभी हम सब मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की व्यायाम के दौरान चोट लगने की खबर को भुला भी नहीं पाए हैं, कि ऐसी ही एक बड़ी खबर बनारस से सामने आई है। यहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक छात्रा अनुभा उपाध्याय की मौत हो गई। सुबह सात बजे तक वह एकदम फिट …
वाराणसी, अमृत विचार। अभी हम सब मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की व्यायाम के दौरान चोट लगने की खबर को भुला भी नहीं पाए हैं, कि ऐसी ही एक बड़ी खबर बनारस से सामने आई है। यहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक छात्रा अनुभा उपाध्याय की मौत हो गई। सुबह सात बजे तक वह एकदम फिट थी। जानकारी के मुताबिक योग करने के दौरान अनुभा की मौत हुई है। मौत के बाद पूरे कैंपस में हड़कंप मचा हुआ है।
इस बारे में चीफ प्रॉक्टर ने मीडिया को बताया कि छात्रा के साथ रहने वाली उसकी रूममेट ने सुबह प्रॉक्टर ऑफिस में घटना की जानकारी दी। तत्काल एंबुलेंस भेजा गया। संभवत अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। कार्डियक अरेस्ट से मौत की आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अनुभा फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट में डॉ. संगीता गहलोत के अंडर में रिसर्च कर रही थी। वह वर्किंग वुमेन हॉस्टल में रहती थी। अनुभा ने BHU के मनोविज्ञान विभाग से डिप्लोमा भी किया है। अनुभा की मौत के बाद BHU साइकोलॉजी के प्रोफेसर और छात्रों में शोक की लहर व्याप्त है।
अनुभा की रूममेट ने बताया कि सुबह 7 बजे वह पैर की अंगुली के बल पर खड़ी होकर योग क्रिया कर रही थी। उसी दौरान वह गिर गई। नाक से खून आने लगा। करीब 8 बजे मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-पीलीभीत: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत
