हमीरपुर: एसटीएफ ने गिरफ्तार किया 50 हजार का इनामी डकैत, कई वारदातों को दिया है अंजाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हमीरपुर, अमृत विचार। कानपुर की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) द्वारा 50 हजार के इनामी डकैत अजय उर्फ कलुवा को गिरफ्तार करने पर स्थानीय पुलिस ने राहत की सांस ली है। थाना ललपुरा के पौथिया में पिछले अप्रैल में एक स्वर्णकार के घर पड़े डाका का यह अकेला आरोपी शेष था। एसटीएफ आरोपी से पूछताछ कर …

हमीरपुर, अमृत विचार। कानपुर की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) द्वारा 50 हजार के इनामी डकैत अजय उर्फ कलुवा को गिरफ्तार करने पर स्थानीय पुलिस ने राहत की सांस ली है। थाना ललपुरा के पौथिया में पिछले अप्रैल में एक स्वर्णकार के घर पड़े डाका का यह अकेला आरोपी शेष था। एसटीएफ आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पौथिया गांव निवासी शील कमल घर में ज्वैलरी की दुकान हैं। 10 अप्रैल की रात सात-आठ की संख्या में डकैतों ने दुकान के गेट का ताला काटकर सोने व चांदी के जेवर, नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया था। विरोध करने पर बदमाशों ने शील कमल को तमंचे की बटों से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

इस मामले में ललपुरा पुलिस ने डकैती का मुकदमा दर्ज किया था। घटना का पर्दाफाश सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया था। थाना प्रभारी दारा सिंह ने बताया कि कानपुर की एसटीएफ ने बदमाश को चौबेपुर बाजार से गिरफ्तार किया है। कहा अब तक ज्वैलर्स के यहां हुई डकैती मामले में आठ लोगों को दबोच चुके हैं। प्रकाश में आया अजय उर्फ कलुवा निवासी मोहल्ला लहरियापुर उरई जनपद जालौन फरार चल रहा था। बताया एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने अजय की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम रखा था। कहा इसे रिमांड पर लेकर डकैती में हुई लूट की बरामदगी की जाएगी।

ये भी पढ़ें-बहराइच: वीजा दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से लाखों की ठगी, संचालक फरार

संबंधित समाचार