हल्द्वानी: जल्द नियुक्ति नहीं मिली तो होगा उग्र आंदोलन

हल्द्वानी, अमृत विचार। नर्सेज के 2621 रिक्त पदों पर वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगारों का आंदोलन 61वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जाहिर किया। साथ ही जल्द नियुक्ति न मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। एंलिग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के बैनर तले पिछले दो माह …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नर्सेज के 2621 रिक्त पदों पर वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगारों का आंदोलन 61वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जाहिर किया। साथ ही जल्द नियुक्ति न मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

एंलिग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के बैनर तले पिछले दो माह से बुद्धपार्क में धरने पर बैठे बेरोजगारों ने कहा कि वह लंबे समय से नर्सेज के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं।

इसके लिए मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तक से कई बार गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। इससे समस्त बेरोजगारों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। बताया कि 10 अक्टूबर को समस्त बेरोजगार सचिवालय कूच करेंगे। इसमें राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के साथ आमजन की भी भागीदारी रहेगी। धरनास्थल पर अध्यक्ष बबलू, रघुवीर सिंह, भगवती प्रसाद, गौरव, मुकेश, कार्तिक आदि मौजूद रहे।

जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया : स्वास्थ्य सचिव
हल्द्वानी। शुक्रवार को बेरोजगार नर्सेज ने स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार से दूरभाष पर वार्ता की। जिसमें स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि वित्त एवं न्याय विभाग द्वारा वर्षवार नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है। भर्ती का वर्षवार होना तय हो चुका है। इसलिए नर्सेज को धरने पर बैठने की जरूरत नहीं है। बताया कि भर्ती प्रक्रिया का मामला न्यायालय में है, इसलिए न्यायालय को अवगत कराने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

ताजा समाचार

किसी भी टाइम वॉक करने से नहीं मिलता है इसका फायदा, यहां जानें इसे करने का सही समय
सचिन-जिगर ने फिल्म 'Zara Hatke Zara Bachke' के एक साल पूरे होने का मनाया जश्न 
परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक और दो के बच्चे पढ़ेंगे नई किताबें, सरकारी स्कूलों में लागू हुई एनसीईआरटी की पुस्तकें 
Kanpur: बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के नाम पर करते ठगी...जालसाजी के लिए कॉल सेंटर भी बनवाया, सात आरोपी गिरफ्तार
Kanpur Crime: विवाद की जानकारी के बहाने बुला कर युवती की लूटी अस्मत...धमकी भी दी, आरोपी अधिवक्ता गिरफ्तार
लखीमपुर-खीरी: रोटरी क्लब के कार्यक्रम में 160 कृत्रिम हाथ वितरित