सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, सीआरपीएफ ने फिजियोथेरेपिस्ट के पदों पर निकाली भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में सरकारी नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका दिया जा रहा है। इसके लिए सीआरपीएफ ने फिजियोथेरेपिस्ट के पदों पर भर्ती  निकाली गई हैं। अगर आप जॉब करने के इच्छुक हैं, तो इन पदों पर आवेदन करने लिए आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। सीआरपीएफ ने इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

24 जून तक कर सकते अप्लाई
इस भर्ती के माध्यम से सीआरपीएफ में फिजियोथेरेपिस्ट के पदों पर भर्तियां की जाएगी। सीआरपीएफ के इस भर्ती के लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं, तो 24 जून तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन नहीं िकया जाएगा।

यह कर सकते हैं आवेदन

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो भीअभ्यर्थी  इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फिजियोथेरेपी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।इसके साथ ही  उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में एक्सपीरियंस  जरूरी है।

इस आयुसीमा के लोग कर सकेगें आवेदन

जो भी कैंडिडेट्स  सीआरपीएफ के इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. तभी वे अप्लाई कर सकेंगे।

यह होगी सैलरी
जिस किसी भी अभ्यर्थी का चयन इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तहत 55000 रुपये मंथली भुगतान किया जाता है।

इस तरह किया जाएगा चयन
सीआरपीएफ के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन वॉक-इन इंटरव्यू के तहत किया जाएगा. चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कोई टीए/डीए नहीं मिलेगा.
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन

ये भी पढ़ें। कासगंज डिपो में संविदा पर भर्ती होंगे 41 चालक, विभाग ने टेस्ट और काउंसलिंग के लिए जारी किया कार्यक्रम

संबंधित समाचार