पीलीभीत: गर्मी ने बिकवा दिए 15 करोड़ के एसी-कूलर, मटकों की भी बढ़ी डिमांड...दामों में भी उछाल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। इन दिनों तापमान में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है। गर्मी पिछले रिकॉर्ड तोड़ रही है। गर्मी से हर कोई बेहाल है। जिस वजह से इलेक्ट्रॉनिक का बाजार गुलजार हो उठा है। बढ़ते तापमान में एयर कंडीशनर (एसी) और कूलर  का भी पारा बढ़ गया है। गर्मी से बचने के लिए हर कोई एसी और कूलर की खरीदारी करने में लगा है। 

बढ़ती मांग को देखते हुए निर्माता कंपनियों ने एसी के दाम में भी पांच से 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर एसी और कूलर का स्टॉक नहीं बचा है। जिस वजह से जिनके पास माल मौजूद है, वह और अधिक दामों में बिक्री कर रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो जून में भी अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है। इससे जून में भी एसी की मांग मजबूत बनी रहेगी। 

लेकिन, आपूर्ति करने वाली एसी निर्माता कंपनियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि जिले में एक दिन में 20 एसी और 50 से अधिक कूलर की मांग बनी हुई है। मगर कारोबारियों के पास स्टॉक नहीं है। जिस वजह से बढ़ते कारोबार को भी माल न होने से रफ्तार नहीं मिल पा रही है।

जिले में करीब इलेक्ट्रॉनिक की 150 से अधिक दुकानें हैं। जहां एसी, कूलर, फ्रिज आदि सामान की बिक्री होती है। सामान्य दिनों में कूलर एसी की बिक्री नाममात्र होती है। मगर गर्मी का सीजन शुरू होते ही यह कारोबार रफ्तार पकड़ने लगता है। लेकिन इस बार मई जून की गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सुबह से ही पारा 40 के पार होकर 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। गर्मी से हर कोई बेहाल है। ऐसे में गर्मी से निजात दिलाने वाले उपकरणों की मांग 10 गुना तक बढ़ गई है। 

इस बार अप्रैल की शुरुआत से ही गर्मी तपाने लगी थी। एसी, कूलर, पंखा, रेफ्रिजरेटर, वाटर कूलर की मांग बीते साल के सापेक्ष 20 फीसदी बढ़ गई थी। मई के आखिरी सप्ताह में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा तो उपकरणों की बिक्री इस कदर बढ़ी कि कई प्रतिष्ठानों में एसी-कूलर का स्टॉक खत्म होने लगा है। वहीं निर्माता कंपनियों ने एसी कूलर के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी है। 

आलम यह है कि एक टन का थ्री स्टार एसी जो 32 हजार रुपये की रेंज में आता था। अब उसके रेट 35 से 37 हजार तक पहुंच गए हैं। तो वही 1.5 टन एसी का रेट 35 हजार से 45 हजार और दो टन का एसी 50 हजार के पार हो गया है। वहीं कूलर की बात करें तो  कूलर 5500 से 20000 रुपये की रेंज में हैं। मगर डिमांड और स्टॉक की किल्लत को देखते हुए इनमें भी करीब  दो से तीन हजार रुपये का अंतर आया है। स्थिति यह है कि पिछले एक सप्ताह से इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम पर 50 एसी और 70 कूलर प्रतिदिन की डिमांड बनी हुई है। 

मानों ग्राहक खाना पीना छोड़कर सिर्फ गर्मी से निजात पाने का साधन तलाश रहे हो। जबकि पिछले साल अप्रैल में एसी कूलर का कारोबार हल्का पड़ गया था। मगर इस बार प्रचंड गर्मी के चलते जून में भी डिमांड अधिक बनी हुई है। इस बार ग्राहक भी क्रय में क्षमता नहीं कर रहे हैं। वह दुकानदार को मनमर्जी के दाम देने को भी तैयार है। मगर स्टॉक नहीं होने के कारण सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। अप्रैल और मई की बात करें तो जिले में करीब 15 करोड़ से अधिक का कारोबार हो चुका है।  

दुकान पर खत्म हुआ स्टॉक, तो ऑनलाइन खरीद बढ़ी
गर्मी से निजात पाने वाले संसाधन एसी और कूलर की डिमांड अधिक होने के कारण बाजार में दुकान पर स्टॉक तक नहीं बचा है। ऐसे में कई ग्राहक एडवांस जमा कर एसी कूलर बुक करा रहे हैं। तो वहीं कई ग्राहकों ने जल्दी के चक्कर में ऑनलाइन शॉपिंग पर टूट पड़े हैं। जहां तमाम कंपनियों की बेवसाइट पर कूलर एसी को सर्च कर खरीदारी कर रहे हैं। 

इतना ही नहीं पोर्टेबल एसी और कूलर की बिक्री भी जमकर हो रही है। जिनकी कीमत 1500 से पांच हजार रुपये तक दिखाई जा रही है। जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं।  अघोषित बिजली कटौती की वजह से लोग बिजली के विकल्प के तौर पर इन्वर्टर से संचालित होने वाला एसी और फ्रिज खरीदने पर जोर दे रहे हैं।

कंपनी में कर रहे बात, फिर भी नहीं मिल रहा स्टॉक
इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी अफरोज जिलानी की मानें तो निर्माता कंपनी सिर्फ अप्रैल से मई तक का स्टॉक बनाकर रखती है। जो मई के आखिर तक समाप्त हो जाता था। बल्कि बचा भी रह जाता था। मगर इस बार तापमान 45 डिग्री तक पहुंच रहा है। जिससे गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। निर्माता कंपनी के पास भी स्टॉक की कमी बनी हुई है। इसलिए वह डिस्ट्रिब्यटर को माल की सप्लाई नहीं दे पा रहे हैं। 

अगर इलेक्ट्रॉनिक कारोबारियों के पास स्टॉक मौजूद होता तो शायद जिले में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक आइटम में एसी और कूलर का कारोबार 40 करोड़ के पार पहुंच जाता।  लेकिन स्टॉक न होने के कारण कारोबारी भी मायूस है। इसके बाद एसी कूलर की मांग समाप्त हो जाएगी। कंपनी में संपर्क कर रहे हैं। मगर सप्लाई नहीं मिल पा रही है।

देसी फ्रिज मटका भी बना पहली पसंद
एसी कूलर के साथ ठंडे पानी के लिए एक बार फिर देसी फ्रिज यानी मटके की डिमांड भी बढ़ गई है। शहर के गौहनिया चौराहा, गन्ना तिराहा, नकटादाना चौराहा समेत विभिन्न स्थानों पर ठंडे पानी के मटके बिक रहे हैँ। जिन्हें आकर्षण ढंग से सजाया गया है। इतना ही नहीं मटके में पानी की टंकी भी लगाई गई है। ताकि पानी आसानी से मिल सके।

विक्रेता छोटेलाल ने बताया कि बिना टंकी वाले छोटे मटके का रेट 160 रुपये और बड़े मटके का 220 रुपये का बिक रहा है। जबकि टंकी वाली 250 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा मिट्टी का तांबा आदि भी मांग खूब बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: आंधी से बचने को जिस दीवार का लिया सहारा...उसी ने ले ली श्रमिक की जान, मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार