बोले मंत्री जी काठगोदाम में जल्द बनेगा आईएसबीटी…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बागेश्वर, अमृत विचार।  कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि सभी रोडवेज डिपो आधुनिक बनेंगे। शीघ्र काठगोदाम डिपो को आइएसबीटी का दर्जा मिलेगा। दास शुक्रवार को इंटर कालेज गागरीगोल के चार नए कक्षा-कक्षों का लोकार्पण कर रहे थे। इस दौरान दास ने विद्यालय को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। कैबिनेट मंत्री ने …

बागेश्वर, अमृत विचार।  कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि सभी रोडवेज डिपो आधुनिक बनेंगे। शीघ्र काठगोदाम डिपो को आइएसबीटी का दर्जा मिलेगा। दास शुक्रवार को इंटर कालेज गागरीगोल के चार नए कक्षा-कक्षों का लोकार्पण कर रहे थे। इस दौरान दास ने विद्यालय को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एमएसएमइ के माध्यम से स्वरोजगार की शिक्षा दी जाएगी। परिवहन विभाग 350 करोड़ रुपये के घाटे में चल रहा था। गत माह घाटे से उबार दिया है। परिवहन विभाग के कर्मचारियों को नियमित वेतन दिया जा रहा है। सभी डिपो को आधुनिक डिपो बनाया जाएगा। शीघ्र काठगोदाम डिपो को आइएसबीटी का दर्जा दिया मिलेगा।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने हाइटेक शौचालय बनाने की घोषणा की। इससे पहले विद्यालय के प्रबंधक दीपक पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। संचालित विज्ञान वर्ग की वित्तीय स्वीकृति का शासनादेश कराने का आग्रह भी किया।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, निवर्तमान प्रधानाचार्य नंदन सिंह अल्मिया, ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट, सदस्य जिला पंचायत गोपाल सिंह, जनार्जन लोहनी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, राजेंद्र टंगड़िया, हरीश ऐठानी, जीतेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार