चंपावत: प्रधानाचार्य ने मंदिर पहुंची छात्रा से कर दी छेड़छाड़, अब फरार…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चंपावत, अमृत विचार। इंटर में पढ़ने वाली एक छात्रा से प्रधानाचार्य ने उस वक्त छेड़ाखानी कर डाली जब वह अपनी सहेली के साथ मंदिर पहुंची थी। पाटी विकास खंड के राजकीय इंटर काॅलेज गरसाड़ी में कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा अपनी सहेली के साथ गांव के ही मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए गई …

चंपावत, अमृत विचार। इंटर में पढ़ने वाली एक छात्रा से प्रधानाचार्य ने उस वक्त छेड़ाखानी कर डाली जब वह अपनी सहेली के साथ मंदिर पहुंची थी। पाटी विकास खंड के राजकीय इंटर काॅलेज गरसाड़ी में कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा अपनी सहेली के साथ गांव के ही मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए गई थी।

आरोप है कि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने मंदिर के गेट के पास छात्रा को अकेली देख उसके साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत शुरू कर दी। प्रधानाचार्य के इस व्यवहार से परेशान और घबराई छात्रा घर को लौट रही थी तो रास्ते में उसे इंटर काॅलेज की शिक्षिका मिल गई। छात्रा ने रोते हुए सारी बात शिक्षिका को बता दी।

इसके बाद शिक्षिका छात्रा को अपने साथ उसके घर ले गई और सारी घटना उसके स्वजनों को बताई। देर शाम छात्रा ने आरोपित प्रधानाचार्य के खिलाफ पाटी थाने में लिखित तहरीर दी। थानाध्यक्ष बची सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित प्रधानाचार्य लीलांबर बिष्ट के खिलाफ धारा 354 तथा 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपित प्रधानाचार्य को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उधर लोगों में इस घटना को लेकर खासा उबाल है। मौके पर एसपी देवेंद्र पींचा भी पहुंचे और उन्होंने परिजनों से मिलकर पूरी जानकारी ली है और आरोपी प्रधानाचार्य की शीघ्र गिरफ्तारी को आश्वस्त किया है।

संबंधित समाचार