मुरादाबाद: रेलवे चिकित्सालय की दो सीएनएस समेत 40 कोरोना संक्रमित, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद में बुधवार को एक बार फिर संक्रमितों का रिकार्ड तोड़ आंकड़ा सामने आया है। 40 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन संक्रमितों में दस रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं, जिनमें रेलवे चिकित्सालय की दो चीफ नर्सिंग सुपरिटेंडेंट भी हैं। इसके साथ ही निजी चिकित्सालयों के कर्मचारी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद में बुधवार को एक बार फिर संक्रमितों का रिकार्ड तोड़ आंकड़ा सामने आया है। 40 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन संक्रमितों में दस रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं, जिनमें रेलवे चिकित्सालय की दो चीफ नर्सिंग सुपरिटेंडेंट भी हैं।

इसके साथ ही निजी चिकित्सालयों के कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं इन संक्रमितों में एक युवक की बुधवार को ही मौत भी हो गई। संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से अफसरों के होश उड़ गए हैं। जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 619 पहुंच गया है।

करूला का रहने वाला 38 साल का युवक एशियन विवेकानंद अस्पताल में भर्ती था। उसको फेफड़े से संबंधित बीमारी थी। मसाले की चक्की चलाने वाले इस युवक ने सुबह दम तोड़ दिया है। वहीं कोरोना जांच रिपोर्ट में सम्राट अशोक नगर के दो परिवार से 7 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें एक नौ साल की बच्ची व चार महिलाएं भी शामिल हैं। एक ही परिवार के चार लोग भी इस संक्रमण की जद में आए हैं।

बुद्धि विहार, करुला, दसवा घाट, बसंत विहार, रामपुर रोड, कटघर, मझोला, खुशहालपुर के रहने वाले भी कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 40 की जो रिपोर्ट आई है, उसमें दो अमरोहा के भी रहने वाले हैं, जिनकी जांच मुरादाबाद में कराई गई थी। वहीं इस रिपोर्ट में 13 महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों को आइसोलेट किया जा रहा है।

संबंधित समाचार