अमरोहा: दिल्ली के स्क्रैप कारोबारी से लूट में चार गिरफ्तार, 36 घंटे बाद हुआ खुलासा बरामद की रकम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा, अमृत विचार। स्क्रैप कारोबारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से रकम बरामद कर ली है। आरोपियों ने कारोबारी को दिल्ली से स्क्रैप खरीदने के बहाने बुलाया था। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान …

अमरोहा, अमृत विचार। स्क्रैप कारोबारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से रकम बरामद कर ली है। आरोपियों ने कारोबारी को दिल्ली से स्क्रैप खरीदने के बहाने बुलाया था। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया है। वहीं एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

रविवार को एएसपी राजीव कुमार सिंह ने पुलिस सभागार में प्रेस वार्ता का घटना का खुलासा किया। एएसपी के मुताबिक 30 सितंबर को स्क्रैप कारोबारी अब्दुल लतीफ निवासी सोनिया विहार दिल्ली स्क्रैप खरीदने के सिलसिले में अमरोहा के थाना नौगांवा क्षेत्र में पहुंचा था। तभी गांव जब्दा के पास एक बाइक और स्कूटी पर सवार चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर स्क्रैप कारोबारी से 3 लाख रुपये लूट लिए।

आरोपी स्क्रैप कारोबारी का मोबाइल छीनकर वहां से फरार हो गए। लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर सीओ विजय राणा प्रभारी निरीक्षक संत कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए थे। एएसपी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद स्कूटी पर सवार बदमाश को ट्रेस करने के लिए कॉम्बिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने चारों बदमाश धर्मवीर पुत्र लाला हरिराम निवासी गांव नाजरपुर कला, पवन पुत्र किशोरी सिंह निवासी गांव मिलक महमूदपुर, सतेंद्र पुत्र समर पाल निवासी ग्राम कूड़ामाफी व धर्मेंद्र पुत्र मकरंद निवासी गांव सैन थाना नौगांवा सादात को गिरफ्तार कर लिया गया।

इनके कब्जे से लूटी हुई रकम के 2,34000 रुपये और तीन तमंचे बरामद किए हैं। एएसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने स्क्रैप खरीदने के बहाने दिल्ली के कारोबारी को बुलाया था, जिसके साथ तमंचे के बल पर लूट की थी। बताया कि चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया है। एएसपी ने बताया कि लुटेरे गैंग में आरोपी पवन पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। एएसपी ने 36 घंटे में लूट कांड का खुलासा करने वाली नौगांवा सादात पुलिस को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: रघुपति राघव राजा राम, पतित के पावन सीता राम… हर्षोल्लास से मनाई गई गांधी जयंती

संबंधित समाचार