डीबीटी से लाभान्वित छात्रों की अब फोटो करनी होगी अपलोड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में नामांकित छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से यूनिफार्म, मोजा-जूता एवं स्कूल बैग के वितरण में अब फर्जी आंकड़ेबाजी नहीं चलेगी। अब डीबीटी से लाभान्वित छात्र-छात्राओं की फोटो मोबाइल ऐप एवं प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना होगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा …

अमृत विचार, अयोध्या। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में नामांकित छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से यूनिफार्म, मोजा-जूता एवं स्कूल बैग के वितरण में अब फर्जी आंकड़ेबाजी नहीं चलेगी। अब डीबीटी से लाभान्वित छात्र-छात्राओं की फोटो मोबाइल ऐप एवं प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि प्रधानाध्यापक की ओर से पूर्ण यूनिफार्म में जूता-मोजा, स्कूल बैग आदि से सुसज्जित छात्र-छात्रा का फोटो मोबाइल ऐप के माध्यम से अपलोड किया जाएगा। कहा है कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में डीबीटी की प्रक्रिया से लाभान्वित हो रहे छात्र-छात्राओं का पूर्ण यूनीफार्म में फोटो अपलोड करने की सुविधा डीबीटी

मोबाइल ऐप पर प्रदान कर दी गई है। शासन की ओर से आयोजित होने वाली आगामी बैठकों में इसकी समीक्षा प्रमुखता से की जाएगी। इसके पहले बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कागजी बाजीगरी दिखाते हुए शासन को रिपोर्ट भेज दी जाती थी कि ड्रेस, मोजा-जूता और स्कूल बैग वितरित कर दिया गया है। डीबीटी के माध्यम से 1200 की धनराशि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों में नामांकित छात्र – छात्राओं को दी जाती है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को नए निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया है। इसके लिए बीईओ सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को जानकारी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें… अयोध्या: सीताहरण से पहले ही रावण को पड़ा हृदयाघात, मौत

संबंधित समाचार