रामपुर : एक्सईएन विद्युत का जवाब तलब, एसपी से जताई कड़ी नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ़ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी और राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग मंत्री संजय गंगवार ने सोमवार को अधिकारियों से विकास कार्य और …

रामपुर, अमृत विचार। पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ़ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी और राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग मंत्री संजय गंगवार ने सोमवार को अधिकारियों से विकास कार्य और कानून व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक की। विद्युत निगम की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत के गैरहाजिर रहने पर नाराजगी जताई और जिलाधिकारी को अधीक्षण अभियंता को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं सुरक्षा के लिए अलग से समीक्षा बैठक करने के लिए सीओ को नहीं बुलाने पर एसपी अशोक कुमार से कड़ी नाराजी जताई, वहीं शाहबाद के युवती प्रकरण में ढिलाई पर पुलिस को चेताया।

  • समीक्षा बैठक से नदारद रहने पर उखड़े प्रभारी मंत्री, जिलाधिकारी को दिए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश
  • बैठक में अकेले मौजूद रहे एसपी से पूछा सीओ को क्यों नहीं बुलाया
  • प्रभारी मंत्री ने शाहबाद की युवती के मामले में पुलिस की घोर लापरवाही पर कहा कि ढिलाई ठीक नहीं

विकास भवन में सोवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पीडी डीआरडीए से इस वर्ष मुख्यमंत्री आवास योजना में 60 के लक्ष्य के सापेक्ष निर्मित आवासों की संख्या के बारे में पूछा और कहा कि पात्रों को ही आवास मिलना चाहिए और निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने पीडी को निर्देशित किया कि हर आवासविहीन को आवास प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है ,इसलिए तीन माह में लक्ष्य पूरा हो जाना चाहिए।

राशन वितरण प्रणाली के बारे में उन्होंने डीएसओ से राशन की आपूर्ति के बारे में पूछा और कहा कि वंचित पात्र व्यक्ति को अवश्य राशन मिले। चिकित्सालयों में एंटी रैबीज, एंटी स्नैक वैनम सहित अन्य अनिवार्य दवाओं की उपलब्धता के बारे में सीएमओ से जानकारी ली। चकरोड सहित अन्य सार्वजनिक भूमियों के संरक्षण की स्थिति के बारे में पूछने पर जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामों में राजस्व टीमें भेजकर समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है।

जिले में शत्रु संपत्तियों के बारे में कार्यवाही के बारे में जिलाधिकारी से जानकारी प्राप्त की और बेहतर कार्य करने पर सराहना की। उन्होंने अधिशासी अभियंताओं से जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति के बारे में पूछा और कहा कि आपूर्ति में लापरवाही न हो और खराब ट्रांसफार्मर 24 घण्टे के भीतर अनिवार्य रूप से बदल जाने चाहिए। बेसिक शिक्षा की समीक्षा के दौरान विद्यालयों की स्थिति, अध्यापकों की उपस्थिति और बच्चों के नामांकन के बारे में बीएसए से पूछा और बच्चों को डीबीटी के माध्यम से ड्रेस के लिए भेजी जाने वाली धनराशि के बारे में जाना। डीपीआरओ से ग्रामीण क्षेत्र में जल निकासी के लिए कराए गए कार्यों के बारे में पूछा।

ओडीएफ प्लस में 36 गांवों में बनाई जा रहीं बंद नालियां
डीपीआरओ ने बताया कि ओडीएफ प्लस के तहत 36 ग्राम पंचायतों में बंद नालियां तैयार करने पर कार्य किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 24 हजार कनेक्शन के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक आठ हजार कनेक्शन दिए जाने पर उन्होंने कहा कि कनेक्शन देने के कार्य को गति दी जाये और जिलाधिकारी द्वारा कार्य की गुणवत्ता की जांच भी समय समय पर करायी जाए। कहा कि सफाईकर्मी अच्छा कार्य करें तो उनकी सक्रियता पर उन्हें पुरुस्कृत भी किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि फील्ड स्तर पर तैनात अधिकारी लगातार सक्रिय रहें तथा रात्रि विश्राम भी अपने तैनाती क्षेत्र में ही करें।

धान क्रय केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें ,इसमे कोई कमी न रहे। पुलिस अधीक्षक से जिले में गोकशी और पास्को एक्ट सहित विभिन्न मामलों में कार्यवाही से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। परिवार परामर्श केंद्र के संचालन की स्थिति, बाल यौन अपराध, सहित विभिन्न गंभीर अपराधों के संबंध में भी पुलिस स्तर से कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। बैठक में सांसद घनश्याम सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: रेलवे ट्रैक के किनारे मिला हेड कांस्टेबल के बेटे का शव

संबंधित समाचार