बहराइच: पयागपुर थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, बलवा ड्रिल उपकरण में गंदगी देख हुए नाराज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। पुलिस अधीक्षक ने देर रात को पयागपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बलवा ड्रिल उपकरण में गंदगी मिलने पर एसपी नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि उपकरण की सफाई रखें। इसकी कभी भी जरूरत पड़ सकती है। इसके बाद उन्होंने मल्लावा चौकी की व्यवस्था जांची। पयागपुर थाने में रात को पुलिस …

बहराइच। पुलिस अधीक्षक ने देर रात को पयागपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बलवा ड्रिल उपकरण में गंदगी मिलने पर एसपी नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि उपकरण की सफाई रखें। इसकी कभी भी जरूरत पड़ सकती है। इसके बाद उन्होंने मल्लावा चौकी की व्यवस्था जांची।

पयागपुर थाने में रात को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी पहुंचे। उन्होंने कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या/बलवा से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया।

जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों का शत-प्रतिशत अंकन करने तथा समस्या का निस्तारण करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध में फरियादियों से निरन्तर फीडबैक प्राप्त कर रजिस्टर में अंकन के लिए निर्देशित किया। प्रभारी निरीक्षक को फीडबैक लेने के लिए निर्देशित किया गया। महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के दिशा निर्देश दिये। थाने के निरीक्षण के दौरान बलवा ड्रिल उपकरण में गंदगी मिली। जिस पर एसपी नाराज दिखे।

उन्होंने कहा कि ड्रिल उपकरण का रख रखाव बेहतर करने के साथ सफाई भी रखें। इसके बाद एसपी ने मल्लावा चौकी का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया,प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडेय, उप निरीक्षक समेत अन्य महिला और पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास

संबंधित समाचार