कानपुर: ट्रैक्टर-ट्राली ने तीन को रौंदा, मां-बेटी की मौत, पुत्र घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। तेज रफ्तार मौरंग लदी ट्रैक्टर ट्राली ने मां-बेटी की जिंदगी छीन ली। झींझक मार्ग पर ओवरटेक करने के प्रयास में सडक पर बाइक फिसल गई और पीछे से आई ट्रैक्टर ट्राली ने मां-बेटी को रौंद दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पुत्र घायल हो गया। जनपद औरैया …

कानपुर देहात, अमृत विचार। तेज रफ्तार मौरंग लदी ट्रैक्टर ट्राली ने मां-बेटी की जिंदगी छीन ली। झींझक मार्ग पर ओवरटेक करने के प्रयास में सडक पर बाइक फिसल गई और पीछे से आई ट्रैक्टर ट्राली ने मां-बेटी को रौंद दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पुत्र घायल हो गया।

जनपद औरैया के थाना दिबियापुर के असेनी गांव निवासी मो नौशाद अपनी मां खातून बेगम (54) व बीमार बहन रेशमा (32) को झाडफूंक के लिए मंगलवार को बाइक से लेकर रूरा क्षेत्र के हसनापुर गांव में आया था। दोपहर में तीनों बाइक में सवार होकर झींझक मार्ग से वापस लौट रहे थे। तभी खुमानपुरवा गांव के सामने नौशाद ने आगे चल रही मौरंग व सीमेंट लदी ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने का प्रयास किया। नहर की बालू पडी होने से बाइक आगे जाकर सडक पर पलट गई। इससे पीछे से आई ट्रैक्टर ट्राली ने मां-बेटी को रौंद दिया।

सूचना पर पुलिस तीनों को रूरा सीएचसी लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने खातून बेगम व रेशमा को म्रत घोषित कर दिया। वहीं नौशाद का इलाज किया गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोडकर फरार हो गया। रूरा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें-हरदोई: संसाधनों के अभाव में दम तोड़ रहा टीबी के खिलाफ चला अभियान, जानिये क्या है हकीकत

संबंधित समाचार