300 बरोजगारों से ठगी करने वाला सरगना गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश भर में 300 बेरोजगार युवकों को कई सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने पालीटेक्निक चौराहा लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भारतीय खाद्य निगम, मंडी परिषद, ग्रामीण डाक सेवाए 108 एंबुलेन्स सेवाएं, झारखंड पुलिस विभाग …

अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश भर में 300 बेरोजगार युवकों को कई सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने पालीटेक्निक चौराहा लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भारतीय खाद्य निगम, मंडी परिषद, ग्रामीण डाक सेवाए 108 एंबुलेन्स सेवाएं, झारखंड पुलिस विभाग समेत अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था। जिसकी पहचान विकास नगर निवासी चन्द्र भूषण दूबे के रूप में हुई है।

प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक काफी समय से सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने वाले गिरोह प्रदेश में सक्रिय हैं। जिस पर एसटीएफ की एक टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी बीच टीम को गुप्त सूचना मिली कि नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना लखनऊ के पॉलीटेक्निक चौराहे पर घूम रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से तीन फर्जी नियुक्ति पत्र, चार फर्जी पहचान पत्र(एफसीआई) व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और दो शपथ पत्र समेत अन्य कई नकली कागजात मिले। आरोपी के खिलाफ थाना महानगर में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सिक्योरिटी गार्ड कंपनी संचालक ठगी कर बना करोड़ पति

एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी चन्द्र भूषण दुबे ने बताया कि वह वर्ष-2008 सिक्यूरिटी गार्ड सर्विसेज के नाम से एक कंपनी चलाता था। लेकिन काम अच्छा न चलने के कारण साल-2016 में इस कम्पनी को बन्द कर प्रापर्टी का काम शुरू कर दिया। इस दौरान उसकी मुलाकात अभिलाष मणि त्रिपाठी से हुई। त्रिपाठी ने उसे बताया कि पोस्ट ऑफिस में नौकरी दिलाने का काम करता है। जिसके बाद बेरोजगार युवकों को अलग-अलग विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करना शुरू कर दिया गया। करीब 300 लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी अब-तक कर चुका है।

यह भी पढ़ें :- लखनऊ : उप्र स्पेशल टास्क फोर्स को मिला स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड

संबंधित समाचार