हल्द्वानी: तेज आवाज में गाने बजाने पर केस दर्ज
हल्द्वानी, अमृत विचार। तेज आवाज में गाने बजाने और विरोध पर गाली-गलौज करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। साहूकारा लाइन निवासी 70 वर्षीय दिनेश चंद्र बल्यूटिया पुत्र स्व.एनबी बल्यूटिया ने मंगलपड़ाव पुलिस को दी तहरीर में कहाकि पड़ोस में रहने वाला अमित सक्सेना उर्फ डब्बू पुत्र किशन …
हल्द्वानी, अमृत विचार। तेज आवाज में गाने बजाने और विरोध पर गाली-गलौज करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
साहूकारा लाइन निवासी 70 वर्षीय दिनेश चंद्र बल्यूटिया पुत्र स्व.एनबी बल्यूटिया ने मंगलपड़ाव पुलिस को दी तहरीर में कहाकि पड़ोस में रहने वाला अमित सक्सेना उर्फ डब्बू पुत्र किशन सक्सेना आए दिन शराब पीकर गालियां व अश्लील बातें बकता है। जिससे दिनेश की पत्नी व पड़ोसी महिलाओं को शर्मिंदगी होती है।
वह तेज आवाज में गाने बजाता है। जिससे 70 वर्षीय दिनेश हृदय कि गति बढ़ जाती है। बीती तीन अक्टूबर को भी इसका विरोध करने पर डब्बू गालियां और जान से मारने की धमकी दी। दिनेश की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
