हल्द्वानी: आर्मी कैंट के फिटर ने जहर खाकर जान दी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। आर्मी कैंट के फिटर ने संदिग्ध परिस्थितियों जहर खा कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लालकुआं निवासी जय लाल (55) पुत्र पूरन लाल हल्द्वानी स्थित आर्मी कैंट में फिटर थे। वह यहां पत्नी तारा देवी व दो बेटियों के साथ …

हल्द्वानी, अमृत विचार। आर्मी कैंट के फिटर ने संदिग्ध परिस्थितियों जहर खा कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

लालकुआं निवासी जय लाल (55) पुत्र पूरन लाल हल्द्वानी स्थित आर्मी कैंट में फिटर थे। वह यहां पत्नी तारा देवी व दो बेटियों के साथ रहते थे। बताया जाता है कि बीते बुधवार को वह अपने दोस्तों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे। घर लौटने के बाद वह किसी बात से आहत थे। जिसके चलते उन्होंने घर में जहर खा लिया। जहर की खबर से आर्मी कैंट में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए एसटीएच ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जान देने की वास्तविक वजहों की पुलिस पड़ताल कर रही है। जय लाल की कुल पांच बेटियां थीं और वह तीन की शादी कर चुके थे।

संबंधित समाचार