सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं फिल्म ‘दिल बेचारा’ का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 24 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। फिल्म का पहला गाना ‘दिल बेचारा’ को ए आर रहमान ने …
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं फिल्म ‘दिल बेचारा’ का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 24 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। फिल्म का पहला गाना ‘दिल बेचारा’ को ए आर रहमान ने गाया है। इस गाने का संगीत भी ए आर रहमान ने दिया है।
वहीं इसे कोरियोग्राफ फराह खान ने किया है। गाने की वीडियो रिलीज की गई है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत स्टेड पर परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं ‘दिल बेचारा फ्रेंडजोन का मारा’, गाने के जरिए सुशांत फिल्म में अपने किरदार के दिल की परेशानी बताते नजर आ रहे हैं।
‘दिल बेचारा’ टाइटल ट्रैक 2 मिनट 43 सेकेंड का है और इस गाने में सुशांत सिंह राजपूत स्टेज पर खूबसूरत लड़कियों से घिरे सुशांत काफी इंप्रेस करते दिखाई दे रहे हैं। सुशांत सिंह के साथ इस गाने में संजना सांघी भी डांस करती नजर आ रही हैं। फिल्म निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने इस गाने को लेकर कहा था कि, ‘दिल बेचारा’ का टाइटल ट्रैक मेरा पसंदीदा ट्रैक है। यह वो आखिरी गाना है, जिसे सुशांत ने फिल्म के लिए शूट किया था।’
#DilBecharaTitleTrack is a reflection of Manny’s lively soul and the way he brightens Kizie’s life with hope & love. The song will be out 2mrw at 12 noon. Stay Tuned!#SushantSinghRajput @CastingChhabra #AmitabhBhattacharya @sonymusicindia @foxstarhindi @DisneyplusHSVIP pic.twitter.com/Ne82cDrXJO
— A.R.Rahman (@arrahman) July 9, 2020
निर्देशक व कोरियोग्राफर फराह खान कुंदर ने ‘दिल बेचारा’ के टाइटल ट्रैक के लिए दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को कोरियोग्राफ करने के पल को याद किया और साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें देखा जा सकता है कि ‘वह कितने जिंदादिल और खुशमिजाज दिख रहे हैं।’ यह टाइटल ट्रैक शुक्रवार को लॉन्च हुआ।
गाने की एक तस्वीर के साथ फराह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “यह गाना खास तौर पर मेरे करीब है, क्योंकि यह पहली बार था जब मैं सुशांत को कोरियोग्राफ कर रही थी .. हम लंबे समय से दोस्त थे, लेकिन कभी एक साथ काम नहीं किया। उन्होंने आगे कहा, “मैंने मुकेश छाबड़ा से यह भी वादा किया था कि जब वह अपना निर्देशन करेंगे तो मैं उनके लिए एक गाना करूंगी . मैं चाहती थी कि यह गाना एक शॉट में शूट किया जाए, क्योंकि मुझे पता था कि सुशांत इसे पूरी तरह से कर पाएंगे।”
फराह ने आगे कहा, “मुझे याद है कि सुशांत एक बार एक रियलिटी डांस शो में आए थे, जिसे मैं एक सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में जज कर रही थी और उस शो में सिर्फ एक बार मेहमान गेस्ट ने प्रतियोगियों से बेहतर डांस किया था। हमने दिन भर रिहर्सल किया और फिर आधे दिन में शूटिंग पूरी की! इसे अच्छी तरह से पूरा करने के लिए पुरस्कार के रूप में सुशांत चाहते थे कि मेरे घर से खाना मैं उन्हें खिलाऊं, जो मैंने उन्हें खिलाया।”
फराह ने आगे कहा, “मैंने गाना देखा और मैं यह देख सकती हूं कि वह कैसे जिंदादिली से इसे कर रहे हैं, वह इसमें कितने खुश हैं . हां यह गीत मेरे लिए बहुत खास है। थैंक यू कास्टिंग छाबरा, जो आपने अपनी इस यात्रा में मुझे शामिल किया। हैशटैगमिसयूसुशांतसिंहराजपूत।”
