अयोध्या: अमृत बाटलर्स और मालिक के आवास पर आयकर का छापा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश के कई जिलों में चल रहे लधानी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान शुक्रवार को यहां भी आयकर विभाग ने चांदपुर स्थित अमृत बाटलर्स और रामनगर स्थित लधानी के आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों ने प्लांट और आवास को पूरी तरह से बंद करा दिया। सुबह …

अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश के कई जिलों में चल रहे लधानी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान शुक्रवार को यहां भी आयकर विभाग ने चांदपुर स्थित अमृत बाटलर्स और रामनगर स्थित लधानी के आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों ने प्लांट और आवास को पूरी तरह से बंद करा दिया। सुबह करीब सात बजे शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी अभी जारी बताई गई है।

शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारी अलग – अलग टीमों में बंट कर चांदपुर स्थित अमृत बाटलर्स और मालिक राकेश लधानी के रामनगर कालोनी के आवास पर पहुंचे। दोनों जगहों पर पहुंचते ही अधिकारियों ने मुख्य प्रवेश द्वार बंद करा दिए और किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं दी। बताया जाता है कि दोनों टीमों के अधिकारियों ने आयकर संबधित अभिलेखों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार अभी तक आयकर विभाग की दोनों जगहों पर कार्रवाई जारी है।

बता दें कि आयकर विभाग द्वारा शुक्रवार को लखनऊ, उन्नाव, नोएडा, आगरा, बरेली, दिल्ली, गुरुग्राम में लधानी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। इन छापों को लेकर कम्पनी में हडकंप मचा है। अभी कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें-किच्छा: कोका कोला के गोदाम में पड़ी इनकम टैक्स की रेड

संबंधित समाचार