हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के जंगल में नजर आया यह जानवर…क्या आपने देखा!
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में नैनीताल जिले के जंगलों में एक अनोखा जानवर देखने को मिला है, जो लोमड़ी(गोल्डन जैकाल)और कुत्ते का मिक्सचर माना जा रहा है। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीपांकर ने इस अद्भुत जानवर को ‘डोजा’ नाम दिया है। नैनीताल जिले में हल्द्वानी के आसपास के जंगलों में एक लोमड़ी और कुत्ते का मिक्सचर जैसा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में नैनीताल जिले के जंगलों में एक अनोखा जानवर देखने को मिला है, जो लोमड़ी(गोल्डन जैकाल)और कुत्ते का मिक्सचर माना जा रहा है। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीपांकर ने इस अद्भुत जानवर को ‘डोजा’ नाम दिया है। नैनीताल जिले में हल्द्वानी के आसपास के जंगलों में एक लोमड़ी और कुत्ते का मिक्सचर जैसा जानवर कैमरे में कैद हुआ है।
इस जानवर को हल्द्वानी निवासी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीपांकर खुल्बे ने अपने कैमरे में कैद किया है। दीपांकर का कहना है कि ये जंगल में पाया जाने वाला अपनी तरह का पहला प्राणी है। इससे पहले लोमड़ी और कुत्ते को ज़ू और वैटनरी अस्पताल के माध्यम से तो क्रॉस कराया गया था, लेकिन सम्पूर्ण भारतवर्ष में जंगल में खींची गई ये पहली तस्वीर है।
दीपांकर ने इस अनोखे जानवर को ‘डोजा’ नाम दिया है जिसमें डो से डॉग और जा से जैकाल(लोमड़ी)बना है। जंगल मे खींची गई इन तस्वीरों में डोजा अपनी संभावित लोमड़ी माँ के साथ तस्वीरें खिंचवाता नजर आ रहा है। विख्यात फोटोग्राफर पद्मश्री अनूप साह के शिष्य दीपांकर ने डोजा की अलग अलग तस्वीरें खींची हैं और वीडियो बनाए हैं। ये जानवर इटली के कैरोटीन में वर्ष 2015 में रिपोर्ट हुआ जो रॉयल सोसाइटी ओपन सइंसिस में दर्ज हुआ है। वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व निदेशक डॉ.जी.एस.रावत के अनुसार गोल्डन जैकाल और कुत्ते के क्रॉस इस जानवर की पूर्वी यूपी से कुछ जानकारियां आई हैं, लेकिन उत्तराखंड में पहली बार देखा गया है। दीपांकर का कहना है कि इस सुंदर वन्यजीव की सुरक्षा और निजी जिंदगी मुश्किल न हो जाए इसलिए वो इसकी सही लोकेशन नहीं बता रहे हैं। ये हल्द्वानी के जंगलों में मिला कुत्ते और लोमड़ी का जंगली क्रॉस है।

वहीं आपको बता दें कि कुमाऊं में एक कहावत अक्सर सुनी और कही जाती है कि जब धूप और बारिश एकसाथ होती है तो कुत्ते और लोमड़ी की शादी होती है। जानकारों की मानें तो डोजा इस बात का पुख्ता प्रमाण है। बहरहाल जो भी हो यह देखने में आकर्षक है। उम्मीद है आपको भी यह पसंद जरुर आया होगा।
