जलस्तर : गंगा व रामगंगा उफान पर, गांव छोड़कर जाने लगे ग्रामीण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने से गंगा और रामगंगा फिर से उफान भरने लगी है। रामगंगा के जलस्तर में एक मीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे गांव के लोग भयभीत है। गंगा की धार से कमालगंज के गांव जंजाली नगला का कटान तेजी से हो रहा है। प्रशासन के निर्देश पर …

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने से गंगा और रामगंगा फिर से उफान भरने लगी है। रामगंगा के जलस्तर में एक मीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे गांव के लोग भयभीत है। गंगा की धार से कमालगंज के गांव जंजाली नगला का कटान तेजी से हो रहा है। प्रशासन के निर्देश पर ग्रामीण गांव खाली कर जाने लगे हैं।

मंगलवार को नरौरा बांध से गंगा में 50 हजार 349 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जलस्तर चेतावनी बिंदु 136.60 के नजदीक 136.55 मीटर पर पहुंच गया है। रामगंगा में खो, हरेली, रामनगर बैराज से 81 हजार 734 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे रामगंगा का जलस्तर 134.55 से बढ़कर 135.50 मीटर पर पहुंच गया। तटवर्ती गांव अलादपुर भटौली, कोलासोता, राई, खरगपुर, मौलागंज, निसवी के ग्रामीण भयभीत हैं।

गंगा की तेज धार से अमृतपुर क्षेत्र के गांव करनपुर घाट और कमालगंज क्षेत्र में गंगा किनारे बसे गांव जंजाली नगला में कटान हो रहा है। सबसे ज्यादा स्थिति जंजाली नगला गांव की खराब है। गांव को जाने वाली सड़क कट चुकी है। पांच से छह लोग मकान तोड़कर पहले ही गांव से दूसरी जगह चले गए थे। अब धीरे-धीरे पूरा गांव कटान की जद में आने लगा है।

यह देखकर प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को राजस्व कर्मियों ने ग्रामीणों को गांव खाली करने के निर्देश दिए थे। गांव में बसे 28 परिवारों में से 10 लोगों ने मंगलवार को घर खाली कर दिया है। वह सामान लेकर दूसरी जगह चले गए। मोहिनी ने बताया कि अभी घर का सामान खेत में रख लिया है। जहां जगह मिलेगी, वहां ले जाएंगे। अन्य 18 परिवारों ने जगह न मिलने के कारण अभी घर खाली नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:- आवाजाही ठप : बारिश से छोटी नदियां व नाले उफान पर

संबंधित समाचार