बहराइच: बाइक एजेंसी में अज्ञात कारणों से लगी आग, हजारों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के रूपईडीहा कस्बे में स्थित एक बाइक की एजेंसी में बुधवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। बाइक एजेंसी मालिक के मुताबिक एक बाइक जल गई है। रूपईडीहा थाना क्षेत्र के रूपईडीहा कस्बा में सुषमा बाइक एजेंसी सुषमा …

बहराइच, अमृत विचार। जिले के रूपईडीहा कस्बे में स्थित एक बाइक की एजेंसी में बुधवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। बाइक एजेंसी मालिक के मुताबिक एक बाइक जल गई है।

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के रूपईडीहा कस्बा में सुषमा बाइक एजेंसी सुषमा अग्रवाल द्वारा संचालित किया जा रहा है। बुधवार को अज्ञात कारणों से बाइक एजेंसी में आग लग गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।

सूचना पाकर नानपारा तहसील से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड में एक बाइक और अन्य सामान जल गया है। सुषमा अग्रवाल ने बताया कि सूचना थाने के साथ राजस्व टीम को दिला दी गई है।

ये भी पढ़ें-बलिया: बिजली चोरी करने पर नर्सिंग होम के खिलाफ एफआईआर दर्ज

संबंधित समाचार