लखनऊ: करवाचौथ पर चूड़ियों और गहनों से चमके बाजार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ। करवाचौथ का दिन हर सुहागिन के लिए खास दिन होता है। इस दिन सभी सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं साथ ही सोलह श्रृंगार कर चंद्रमा की पूजा करती हैं। इस दिन की तैयारी सुहागिनें बड़ी ही धूम-धाम से करती हैं। इस वर्ष भारत में करवाचौथ 13 …

अमृत विचार, लखनऊ। करवाचौथ का दिन हर सुहागिन के लिए खास दिन होता है। इस दिन सभी सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं साथ ही सोलह श्रृंगार कर चंद्रमा की पूजा करती हैं। इस दिन की तैयारी सुहागिनें बड़ी ही धूम-धाम से करती हैं। इस वर्ष भारत में करवाचौथ 13 अक्टूबर को मनाया जा रहा है, उससे एक दिन पहले बाजारों में महिलाएं चूड़ियों और गहनों की खरीदारी करती नजर आईं।

अमृत विचार की टीम जब अमीना बाद बाजार पहुंची तो वहां चूड़ियों से सजी दुकानें चमचमा रहीं थी। पति अपनी पत्नियों को रंग-बिरंगी चूड़ियां, साड़ियां और ज्वैलरी दिला रहे थे। कुछ महिलाएं करवा और छलनी खरीदने में व्यस्त नजर आईं। जब उन महिलाओं से बात करने की कोशिश की गई तो उनका कहना था पहले तो हमें जमकर शॉपिंग करनी है ,उसके बाद ही हम कुछ बात करेंगे। अमीनाबाद के गड़बड़ झाला बाजार में आसिफ नाम के चूड़ियों के दुकानदार ने बताया कि वह 20 वर्षों से यहां पर चूड़ियां बेचते हैं इस वर्ष महिलाओं की पसंद पंजाबी चूड़ा सबसे ज्यादा है। उन्होंने बताया कि चूड़े की कीम 350 से 800 रुपये तक हैं।

व्यापारियों के खिले चेहरे…

मौसम की मार से सन्नाटे में बैठे व्यापारी भी करवा चौथ के पर्व पर बाजारों में भीड़ बढ़ने से उत्साहित दिख रहे हैं। इस दौरान महिलाएं रंग-बिरंगी चूड़ियों, मेकअप किट, साड़ियां, लहंगा-चुनरी और ज्वैलरी की खरीदारी में लगी रहीं। दुकानदारों ने बताया कि करवा चौथ से पहले बाजार में रौनक लौट आई है। शहर के सराफा बाजार में भी उछाल देखा जा रहा है।

करवाचौथ को लेकर ब्यूटीशियन की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। हेयर कटिंग, मेनीक्योर, पैडिक्योर करवाने और मेहंदी लगवाने से लेकर अन्य शृंगारकरने के लिए ब्यूटीशियन की बुकिंग की जा रही है। मेहंदी रचाने के लिए 200 से लेकर 500 रुपये तक कीमत के पैकेज में मेहंदी लगवाई जा रही है। इस दौरान विवाहित महिलाओं समे अमृत विचार ने बात की तो व्रत को लेकर उनकी खुशियां की झलक साफ दिखाई दी।

संबंधित समाचार