कानपुर: पार्षद की होर्डिंग्स फाड़ने पर जूही थाने में शिकायत दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही नहीं हुआ हो लेकिन उससे पहले वार्डों में प्रत्याशियों के बीच घमासान शुरू हो गया है। जूही राखी मंडी वार्ड 14 के पार्षद सुनील कनौजिया ने की होर्डिंग्स और पंपलेट फाड़ दिए गए। जिसके बाद पार्षद ने जूही थाने में अराजक तत्वों के …
कानपुर, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही नहीं हुआ हो लेकिन उससे पहले वार्डों में प्रत्याशियों के बीच घमासान शुरू हो गया है। जूही राखी मंडी वार्ड 14 के पार्षद सुनील कनौजिया ने की होर्डिंग्स और पंपलेट फाड़ दिए गए। जिसके बाद पार्षद ने जूही थाने में अराजक तत्वों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पार्षद का आरोप है राजनीतिक प्रतिद्वंदियों ने चुनाव लड़ने से पहले ही खीज निकालना शुरू कर दिया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है।
वार्ड 14 के मौजूदा पार्षद सुनील कनौजिया जूही थाने समर्थकों के साथ पहुंचे और तहरीर देकर अराजक तत्वों पर होर्डिंग्स और पंपलेट फाड़ने का आरोप लगाया। सुनील कनौजिया पार्षद ने कहा कि वर्तमान राजनीति का इतना गंदा चेहरा पहले कभी नहीं देखा। चुनाव लड़ने वाले लोग जीत तो सकते नहीं, लेकिन क्षेत्र में आराजकता फैला रहे हैं। तहरीर देकर कहा कि ऐसे लोगों पर प्रशासन द्वारा अंकुश लगाना जरूरी है।
सुनील कनौजिया ने कहा कि कार्यवाही नहीं की गई तो वार्ड की जनता के साथ सड़क पर धरने पर बैठेंगे। वहीं जूही थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया पार्षद की शिकायत दर्ज कर ली गई है। आराजक तत्वों की खोजबीन जारी है। इस दौरान महेश केसरवानी, मोहित ठाकुर, अंशु कनौजिया, राजू गौतम, सुशील निगम, हर्ष कुमार, शिवम शुक्ला, हिमांशु त्रिवेदी, अमित तिवारी, लक्ष्मी, पूनम, पूजा, ललिता देवी, माया आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें… कानपुर: पांडु नदी में गिरे मजदूर का नहीं चला पता, मुलायम सिंह से जुड़े नेता पहुंचने लगे घर