स्वतंत्र वीर सावरकर में काम करेंगी अंकिता लोखांडे, फिल्म में रणदीप हुड्डा की है मुख्य भूमिका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। टीवी की जानीमानी अभिनेत्री अंकिता लोखांडे फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर में काम करती नजर आएंगी। फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर में रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है। अंकिता स्वातंत्र वीर सावरकर में काम करती नजर आएंगी। ये भी पढ़ें:-OTT पर राजकुमार की ‘मोनिका! ओ माई डार्लिंग’, …

मुंबई। टीवी की जानीमानी अभिनेत्री अंकिता लोखांडे फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर में काम करती नजर आएंगी। फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर में रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है। अंकिता स्वातंत्र वीर सावरकर में काम करती नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें:-OTT पर राजकुमार की ‘मोनिका! ओ माई डार्लिंग’, जल्द होगी फिल्म रिलीज

अंकिता लोखांडे ने कहा कि मुझे ऐसे चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण किरदार निभाना पसंद है जो न केवल कहानी को आगे ले जाते हैं, बल्कि दर्शकों पर भी प्रभाव छोड़ते हैं. स्वातंत्र वीर सावरकर एक ऐसी कहानी है, जिसे बताने की जरूरत है और मैं इससे जुड़कर खुश हूं।

गौरतलब है कि ‘स्वातंत्र वीर सावरकर’ का निर्देशन रणदीप हुड्डा कर रहे हैं। इस फिल्म की अवधारणा संदीप सिंह ने की है, और इसे उत्कर्ष नैथानी और रणदीप हुड्डा ने लिखा है। फिल्म का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और लीजेंड स्टूडियो, निर्माता आनंद पंडित, संदीप सिंह और सैम खान कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-Karwa Chauth 2022: TV सीरियल्स की ये पांच एक्ट्रेस मनांएगी अपना पहला करवा चौथ

संबंधित समाचार