कानून मंत्रालय करेगा 14 से 17 अक्टूबर तक कानून मंत्रियों और विधि सचिवों का अखिल भारतीय सम्मेलन 

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय 14 से 17 अक्टूबर तक राज्य के कानून मंत्रियों और विधि सचिवों का अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित करेगा, ताकि चर्चा के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके और नीति निर्माताओं को समग्र कानूनी प्रणाली को उन्नत करने में मदद मिल सके। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी …

नई दिल्ली। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय 14 से 17 अक्टूबर तक राज्य के कानून मंत्रियों और विधि सचिवों का अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित करेगा, ताकि चर्चा के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके और नीति निर्माताओं को समग्र कानूनी प्रणाली को उन्नत करने में मदद मिल सके। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सम्मेलन गुजरात के एकता नगर में होगा।

उद्घाटन सत्र शनिवार सुबह होगा। बयान में कहा गया है, ‘‘मंत्रालय की यह पहल भारत की कानूनी प्रणाली से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करेगी, ताकि नीति निर्माता देश के भविष्य के लिए एक रोडमैप विकसित कर सकें।’’ यह सम्मेलन विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच उपलब्ध कराएगा और विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपनी सर्वोत्तम परम्पराओं का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा। यह देश की समग्र कानूनी प्रणाली को उन्नत करने का काम कर सकता है।

ये भी पढ़ें – IIT Madras: पर्यावरण संकट समाधान के विषय पर कार्बन जीरो चैलेंज का कर रहा आयोजन

संबंधित समाचार