रायबरेली: पति ने पहले पत्नी को डंडों से पीटा, फिर गला दबाकर कर दी हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। करवा चौथ की अगली सुबह एक पति की बड़ी क्रूरता सामने आई है। एक दिल दहला देने वाली घटना में उसने पहले अपनी पत्नी को डंडों से जमकर पीटा, फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से भाग गया। सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम …

रायबरेली। करवा चौथ की अगली सुबह एक पति की बड़ी क्रूरता सामने आई है। एक दिल दहला देने वाली घटना में उसने पहले अपनी पत्नी को डंडों से जमकर पीटा, फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से भाग गया। सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

यह घटना गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के गांव सोमवंशीपुर में हुई है। शुक्रवार की सुबह गांव के बच्चूलाल और उसकी पत्नी विंदेश्वरी (45 वर्ष) के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। ग्रामीणों ने बताया कि उसके बाद बच्चूलाल ने अपनी पत्नी को डंडा लेकर बुरी तरह पीटने लगा। असहाय महिला चीखती चिल्लाती रही, किंतु कोई उसकी मदद के लिए सामने नहीं आया। काफी देर तक महिला को पीटने के बाद वहशी बने पति ने उसको गिराकर उसका गला तब तक दबाता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

पत्नी की बड़ी बेरहमी से हत्या करने के बाद उसका शव छोड़कर पति भाग गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: अत्यधिक गुस्सा और आत्महत्या के विचार मानसिक रोगों की पहचान

संबंधित समाचार