पर्दाफाश : नौकरी नहीं मिली तो शुरू कर दी लूटपाट, फिल्म देख कर ली प्रेरणा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार बाराबंकी। बीटेक करने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो युवक ने गिरोह बनाकर लूटपाट शुरू कर दी। खाना की पहली घटना में वह साथियों के साथ धरा गया। पुलिस ने लूटी गई डिजायर कार के साथ-साथ 5 लोगों को गिरफ्तार कर पेपर कटर भी बरामद किया है। घटना का खुलासा करने …

अमृत विचार बाराबंकी। बीटेक करने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो युवक ने गिरोह बनाकर लूटपाट शुरू कर दी। खाना की पहली घटना में वह साथियों के साथ धरा गया। पुलिस ने लूटी गई डिजायर कार के साथ-साथ 5 लोगों को गिरफ्तार कर पेपर कटर भी बरामद किया है। घटना का खुलासा करने वाले पुलिस टीम को ₹25000 इनाम देने की भी घोषणा की है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मो हसीब पुत्र स्व मो शमीम निवासी टिकनियामऊ थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ ने 8 अगस्त को देवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसका पुत्र मो हफीज ओला की गाड़ी से ऑफलाइन तीन सवारियों को चारबाग स्टेशन से रामस्वरूप विश्वविद्यालय तक छोड़ने के लिये जा रहा था। मानसी मोटर्स ग्राम माती के पास तीनों सवारियों द्वारा पेपर कटर मारकर जानलेवा हमला कर उसे धक्का मार कर गाड़ी लूट कर भाग गये हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच स्वाट एवं सर्विलांस टीम व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम कर रही थी।
उन्होंने बताया कि इस टीम ने हिमांशु वर्मा पुत्र रामनरेश वर्मा निवासी 1/933 सेक्टर जे जानकीपुरम थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ, 2. अंशु सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी मकान न 118 सेक्टर जी जानकीपुरम थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ, विपिन गौड़ पुत्र ओमप्रकाश निवासी 1/47 सेक्टर जी जानकीपुरम थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ मूल पता पाण्डेय पार कौड़ीराम थाना गगहा जनपद गोरखपुर, अविरल मिश्रा पुत्र रामबाबू मिश्रा निवासी ईडब्ल्यूएस 50 सेक्टर जी जानकीपुरम थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ, फैसल इंसाफ पुत्र इंसाफ अली निवासी मकान नं 58 इडेन इन्कलेव तुलसी रोड़ थाना गुडम्बा लखनऊ को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद पेपर कटर, लूटी गई कार स्विफ्ट डिजायर व मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि हम सब मित्र हैं, पूर्व सुनियोजित योजना के अनुसार अंशु सिंह, हिमांशु वर्मा और विपिन गौड़ ने चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से स्विफ्ट डिजायर कार को रामस्वरूप डिग्री कालेज तक छोड़ने के लिए कार चालक से बुक कराकर चिनहट मटियारी होते हुए किसान पथ पर शारदा नहर पुल के पास आकर विपरीत दिशा में सर्विस लेन पर चलने को कह कर मानसी मोटर्स, माती के पास सूनसान स्थान देखकर तीनों ने गाड़ी रुकवाकर चालक पर पेपर कटर से हमला कर गाड़ी लूट ली थी और गाड़ी में रखे कागजात और मोबाइल फेंक दिया।

बाद में हम तीनों नें अविरल मिश्रा व फैसल इंसाफ को घटना के बारे में बताया और पाँचो लोग मिलकर आपस में योजना बनाकर गाड़ी की नम्बर प्लेट व कार के बाह्य स्वरूप में कुछ परिवर्तन कर दिया जिससे लोग कार को न पहचान सके। हम लोग कार को बेचने हेतु ग्राहक खोज रहे थे। इस घटना का मास्टरमाइंड अविरल मिश्रा बी टेक कर चुका है। फिल्में देखकर उसने कार लूटने का इरादा बनाया। जिसमें अपने मित्रों को शामिल किया।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : बदमाशों ने लूटपाट कर पुलिस टीम पर किया पथराव

संबंधित समाचार