T20 World Cup 2022 : पावर प्ले में पाकिस्तान की प्लानिंग फेल करेंगे ऋषभ पंत, नई चुनौती के लिए तैयार
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में भारत ने पाकिस्तान की पेस बैटरी की चुनौती से पार पाने के लिए नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। टीम प्रबंधन का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप …
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में भारत ने पाकिस्तान की पेस बैटरी की चुनौती से पार पाने के लिए नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। टीम प्रबंधन का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पावर प्ले में पहली गेंद से ही अटैक की रणनीति पर काम किया जाएगा। ऐसे में ओपनिंग पेयर में भी बदलाव होना लगभग तय माना जा रहा है। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, भारतीय थिंक टैंक ने ऋषभ पंत को ओपनिंग के लिए तैयार रहने को कहा है। फिलहाल पंत से ओपनिंग कराना बैकअप प्लान का हिस्सा है। इस पर अंतिम मुहर एक-दो दिन में लग सकती है।
पावर प्ले में पाकिस्तान की प्लानिंग फेल करेंगे पंत
पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी ने तबाही मचा दी थी। अफरीदी ने अपने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को और दूसरे ओवर में केएल राहुल को बोल्ड कर दिया था। भारत के दोनों ओपनर लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर के खिलाफ शुरुआती ओवरों में लड़खड़ाते हैं। इस खतरे से निबटने के लिए एक लेफ्ट हैंडर बैटर से ओपनिंग कराने की योजना बनाई गई है। कोशिश इस बात की है कि टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ तेजी से 40-45 रन बना लिए जाएं, ताकि आगे दबाव नहीं बने।
स्पिनर पर भी भारी पड़ सकते हैं पंत
इसके अलावा पाकिस्तान पावर प्ले में एक लेफ्ट आर्म स्पिनर का उपयोग करता है। पिछले वर्ल्ड कप में इमाद वसीम ने यह भूमिका निभाई थी। वहीं, अब यह रोल मोहम्मद नवाज को दिया गया है। एक लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ लेफ्ट हैंडर बैटर को उतारना आक्रामक रणनीति मानी जाती है। आम तौर पर लेफ्ट हैंड बैटर इस तरह के स्पिनर्स को आसानी से खेल लेते हैं। इस तरह पंत शाहीन के साथ-साथ नवाज के थ्रेट को भी मैनेज कर सकते हैं।
पहले भी ओपनिंग कर चुके हैं पंत
राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद पंत को टी-20 इंटरनेशनल में तीन बार और वनडे में एक बार ओपनिंग में आजमाया गया है। हालांकि, भारतीय विकेटकीपर बैटर इन चारों मौकों पर असरदार पारी नहीं खेल पाया है। तीन टी-20 मैचों में उन्होंने कुल जमा 54 रन बनाए और एक वनडे में पंत ने 18 रन की पारी खेली थी। इसके बावजूद भारतीय मैनेजमेंट इस रोल में पंत को आगे भी आजमाना चाहता है। खास कर उन मुकाबलों में पंत से ओपनिंग कराने का प्लान है जिसमें विपक्षी टीम के पास अच्छे लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर और पावर प्ले में बॉलिंग करने लायक लेफ्ट आर्म स्पिनर मौजूद हों।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 : वर्ल्ड कप के पहले मैच में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका को 55 रनों से हराया
