प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में 12005 युवाओं ने भाग्य आजमाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, चित्रकूट। उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की दो दिन हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में 17568 परीक्षार्थियों में 5563 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एस सुधाकरण ने बताया कि जिले में पेट के लिए कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल अभ्यर्थियों की संख्या 17568 …

अमृत विचार, चित्रकूट। उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की दो दिन हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में 17568 परीक्षार्थियों में 5563 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।

परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एस सुधाकरण ने बताया कि जिले में पेट के लिए कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल अभ्यर्थियों की संख्या 17568 थी।

शनिवार को 68.91 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। 8784 अभ्यर्थियों में से 6053 ने ही परीक्षा दी। दूसरे दिन 8784 परीक्षार्थियों में से 6053 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे। दोनों दिनों में 17568 में से 12005 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

उन्होंने बताया कि चार सेक्टर मजिस्ट्रेट और 12 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने दोनों दिन परीक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रखी। एडीएम एस सुधाकरण ने रविवार को सुषमा इंटर कॉलेज, जनसेवा इंटर कॉलेज आदि में भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखीं।

परीक्षा केंद्रों की सघन निगरानी के लिए कलेक्ट्रेट मुख्यालय में लाइव जिला कंट्रोल सेंटर बनाया गया था। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने परीक्षा केंद्रों में व्यवस्था पर नजर बनाए रखी।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ: यूपीटीईटी-2021 का पेपर लीक कराने वाला एक आरोपी चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

संबंधित समाचार