अयोध्या: डॉक्टर पर मरीज से अभद्रता का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठीं समाजसेवी अर्चना तिवारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। महिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं व मरीज से अभद्रता को लेकर मंगलवार को समाजसेवी अर्चना तिवारी ने महिला अस्पताल परिसर में ही धरना शुरू कर दिया है। डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई होने तक धरना जारी रखने की बात कही है। अर्चना तिवारी का आरोप है कि देरी से अस्पताल आने के बाद जिला महिला …

अयोध्या। महिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं व मरीज से अभद्रता को लेकर मंगलवार को समाजसेवी अर्चना तिवारी ने महिला अस्पताल परिसर में ही धरना शुरू कर दिया है। डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई होने तक धरना जारी रखने की बात कही है।

अर्चना तिवारी का आरोप है कि देरी से अस्पताल आने के बाद जिला महिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. निशी सिंह से जब एक महिला मरीज ने अपनी परेशानी बताई तो वह भड़क गईं और उसका पर्चा फाड़कर फेंक दिया और अभद्रता की।

कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार होने तथा डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई होने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन में उन्होंने अस्पतालों में बाहर की दवाएं लिखे जाने पर रोक लगाने व मरीजों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर अंकुश लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़े:-वाराणसी: बीएचयू में छात्रों ने की तालाबंदी, धरना देकर उठाई यह बड़ी मांग

संबंधित समाचार