Reliance Jio बना ‘UP पश्चिम’ का सबसे तेज नेटवर्क- TRAI

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मेरठ। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के हालिया जारी सितंबर माह के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो (Reliance Jio) उत्तर प्रदेश पश्चिम में औसत 4G डाउनलोड के साथ अपलोड स्पीड में भी नंबर वन बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने सितंबर महीने में 38.8 MBPS औसत 4G डाउनलोड और 8.8 MBPS अपलोड …

मेरठ। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के हालिया जारी सितंबर माह के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो (Reliance Jio) उत्तर प्रदेश पश्चिम में औसत 4G डाउनलोड के साथ अपलोड स्पीड में भी नंबर वन बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने सितंबर महीने में 38.8 MBPS औसत 4G डाउनलोड और 8.8 MBPS अपलोड स्पीड के साथ उत्तर प्रदेश पश्चिम में अपनी बढ़त बनाई हुई है।

ये भी पढ़ें- Reliance Jio बना उत्तराखंड समेत ‘UP पश्चिम’ सर्किल का सबसे तेज नेटवर्क- TRAI

एयरटेल और जियो में टक्कर
वहीं, दूसरी ओर एयरटेल 12.8 एमबीपीएस, वी आई 10.9 एमबीपीएस और बीएसएनएल 4.5 एमबीपीएस के साथ औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। औसत 4G अपलोड स्पीड के मामले में भी जियो कहीं आगे है। वी आई ने एयरटेल को अपलोड स्पीड के मामले में तीसरे स्थान पर धकेल दिया है। वी आई, एयरटेल और बीएसएनएल क्रमशः 5.6, 5.5 और 4.9 एमबीपीएस के साथ दूसरे,तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

जियो की नेटवर्क स्पीड
हाल ही में जियो ने उत्तर प्रदेश पश्चिम सर्किल में 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में अतिरिक्त 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम अपने नेटवर्क में सफलता पूर्वक जोड़ा था। टेलीकॉम सेक्टर के जानकारों के मुताबिक रिलायंस जियो की नेटवर्क स्पीड में उछाल का मुख्य कारण यह अतिरिक्त 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम है। मौजूदा नेटवर्क में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम और जुड़ जाने से जियो के नेटवर्क को खासी मजबूती मिली है और नेटवर्क प्रतिद्वंदियों से कोसों आगे नजर आ रहा है।  अगस्त माह के मुकाबले सितंबर में जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में 13.3 एमबीपीएस और अपलोड में 2.1 एमबीपीएस का उछाल देखने को मिला है।

निकट भविष्य में भी रिलायंस जियो को कोई चुनौती मिलती नजर नही आती क्योंकि रिलायंस जियो, उत्तर प्रदेश पश्चिम समेत सभी 22 टेलीकॉम सर्किलों में प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5G स्पेक्ट्रम खरीदने वाला एकमात्र ऑपरेटर है। इस बैंड को 5G के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इससे 5G की दौड़ में जियो को शुरुआती बढ़त मिल जाएगी।

700 मेगाहर्ट्ज बैंड पर स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क को चलाया जा सकता है। इसे अपनी डेटा ट्रैफिक हैंडलिंग के लिए भी जाना जाता है। दुनिया भर में स्टैंडअलोन 5G के लिए 700 मेगाहर्ट्ज बैंड का इस्तेमाल किया जाता है। यहां तक कि अमेरिका और यूरोपीय यूनियन ने भी इसे 5G सेवा के लिए ‘प्रीमियम बैंड’ घोषित किया हुआ है।

ये भी पढ़ें- दिल थाम के बैठें! पहली बार सामने आई मारुति न्यू स्विफ्ट की तस्वीर, जल्द होगी लॉन्च