बाराबंकी में सरयू यमुना एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, यात्री बेहाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

दरियाबाद, बाराबंकी। जयनगर से चलकर अमृतसर जाने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस का इंजन बुधवार को दरियाबाद स्टेशन पर फेल हो गया। इससे अन्य गाड़ियों के आवागमन पर फर्क नहीं पड़ा वहीं लखनऊ से दूसरा इंजन आने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया जा सका। जयनगर से अमृतसर जाने वाली 14649 सरयू यमुना …

दरियाबाद, बाराबंकी। जयनगर से चलकर अमृतसर जाने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस का इंजन बुधवार को दरियाबाद स्टेशन पर फेल हो गया। इससे अन्य गाड़ियों के आवागमन पर फर्क नहीं पड़ा वहीं लखनऊ से दूसरा इंजन आने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया जा सका। जयनगर से अमृतसर जाने वाली 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस का इंजन बुधवार की सुबह दरियाबाद रेलवे स्टेशन पर फेल हो गया।

सरयू यमुना एक्सप्रेस का ठहराव दरियाबाद स्टेशन पर नही होता है। बुधवार को सुबह 11 : 26 पर जैसे ही ट्रेन दरियाबाद स्टेशन के करीब पहुँचती की ट्रेन का इंजन फेल हो गया । लोको पायलट ने सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इससे दूसरा इंजन लखनऊ से मंगाया गया। इस दौरान स्टेशन पर यात्री गर्मी के कारण बेहाल रहे। दूसरा इंजन स्टेशन पहुंचा। उसे जोड़ने के बाद गाड़ी को लगभग 1 बजकर 6 मिनट पर रवाना किया जा सका।

स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान दूसरी गाड़ियां लूप लाइन से निकाली जाती रहीं जिससे ट्रैक के आवागमन में कोई बाधा नहीं आ सकी व कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है। सरयू यमुना एक्सप्रेस दरियाबाद रेलवे स्टेशन पर एक घन्टा 40 मिनट तक खड़ी रही।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या-सुल्तानपुर को जोड़ने वाली सड़क भी बेहाल, हिचकोले खाने को मजबूर यात्री

संबंधित समाचार