हादसा : पत्नी, सास और बच्ची संग नाव से जा रहा युवक नदी में डूबा
अमृत विचार, बाबाबाजार/ अयोध्या। बाबा बाजार थाना क्षेत्र में गोमती नदी में एक युवक डूब गया। यह हादसा हुआ जब युवक अपनी पत्नी, सास और बच्ची को लेकर नाव से नदी की बीच धारा में पहुंचा। तभी उसे मिर्गी का दौरा आया और वह झटका खाकर नदी में गिर गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार यादव पुलिस …
अमृत विचार, बाबाबाजार/ अयोध्या। बाबा बाजार थाना क्षेत्र में गोमती नदी में एक युवक डूब गया। यह हादसा हुआ जब युवक अपनी पत्नी, सास और बच्ची को लेकर नाव से नदी की बीच धारा में पहुंचा। तभी उसे मिर्गी का दौरा आया और वह झटका खाकर नदी में गिर गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और डूबे की युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को लगा दिया है। अभी तक नदी में डूबे युवक के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।
थानाध्यक्ष यादव ने बताया कि नदी के उस पार मल्लाहन पुरवा गांव निवासी संतराम उर्फ भगत (35) पुत्र मंगरू की पत्नी, सास और बच्ची रिश्तेदार के यहां गई थी। बुधवार को गोमती नदी पार करके छोटी नाव खुद खेवन कर पत्नी, सास, बच्चे को लेने सन्तराम पहुंचा।
वापसी के समय करीब आठ बजे सुबह नाव जब बीच धारा में पहुंची तो संतराम को मिर्गी के झटके आए और वह नदी में गिर गया। किसी तरह उसकी पत्नी नाव को खेव कर किनारे लेकर पहुंची। फिर चीख-पुकार के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए। थानाध्यक्ष ने बताया गोताखोरों द्वारा तलाश कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें:- हरदोई: गंगा नदी में डूबा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ शुरू
