दीपोत्सव की तैयारियां : साकेत में बने तीन हैलीपैड, पीएम के आने के संकेत

दीपोत्सव की तैयारियां : साकेत में बने तीन हैलीपैड, पीएम के आने के संकेत

अमृत विचार, अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम की पैड़ी व रामकथा पार्क का निरीक्षण करने के बाद साकेत महाविद्यालय में बन रहे तीन हैलीपैड को देखने पहुंचे। संभव्त: मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद यह पहला मौका है कि साकेत में तीन हैलीपैड बनाए जा रहे हैं। इससे पहले 5 अगस्त 2020 को राम …

अमृत विचार, अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम की पैड़ी व रामकथा पार्क का निरीक्षण करने के बाद साकेत महाविद्यालय में बन रहे तीन हैलीपैड को देखने पहुंचे। संभव्त: मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद यह पहला मौका है कि साकेत में तीन हैलीपैड बनाए जा रहे हैं।

इससे पहले 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के लिए मोदी के आगमन पर साकेत में तीन हैलीपैड बनाए गए थे, जहां प्रधानमंत्री की एयर फ्लीट उतरी थी। यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीपोत्सव में आने का संकेत करता है। हालांकि शाम 6 बजे तक प्रधानमंत्री के आने का प्रशासन के पास कोई प्रोग्राम नहीं आया था।

विदेशी मेहमानों के स्वागत को राजा अयोध्या से मिले सीएम

दीपोत्सव में शामिल होने के लिए कई देशों के राजनयिक व विदेशी मेहमान अयोध्या पहुंच रहे हैं। उनके स्वागत और भोज की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से राज सदन जाकर मुलाकात की।

दीपोत्सव में शामिल होने के लिए दक्षिण कोरिया के प्रथम नागरिक को भी निमंत्रण भेजा गया है। बता दें कि दक्षिण कोरिया से अयोध्या राज परिवार का पुराना नाता रहा है। अयोध्या की राजकुमारी दक्षिण कोरिया की महारानी थी।

यह भी पढ़ें : दीपोत्सव की तैयारियां : मुख्यमंत्री पहुंचे अयोध्या, थोड़ी ही देर में करेंगे समीक्षा बैठक