काशीपुर: सड़क हादसे में आईआईएम पीएचडी के छात्र की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। सड़क हादसे में भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के पीएचडी छात्र रंजन ठाकुर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। ग्राम तीर्थ कौल संदेश भोजपुर बिहार निवासी रंजन ठाकुर (26) पुत्र रामलोचन ठाकुर ने जुलाई में पीएचडी प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है। वह …

काशीपुर, अमृत विचार। सड़क हादसे में भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के पीएचडी छात्र रंजन ठाकुर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

ग्राम तीर्थ कौल संदेश भोजपुर बिहार निवासी रंजन ठाकुर (26) पुत्र रामलोचन ठाकुर ने जुलाई में पीएचडी प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है। वह रामनगर रोड स्थित देवस्थली कॉलोनी में रहता था। मंगलवार की देर शाम संस्थान से पढाई कर बाइक पर सवार होकर कॉलोनी जा रहा था। कुछ दूर चलने के बाद केला मोड़ मार्ग पर ही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात में ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी थी। बुधवार की सुबह आर्मी में तैनात भटिंडा पंजाब से चचेरे भाई हरिराम ठाकुर और दिल्ली से चचेरी बहन विद्यावती अपने पति अजय कुमार के साथ मोर्चरी पहुंचे।

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उन्हें सौंप दिया। उन्होंने बताया कि मृतक रंजन के पिता असम के बढ़गांम के डिग्री कॉलेज में तैनात है। मृतक रंजन तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। बहन जूली ठाकुर का विवाह हो चुका है। भाई कृष्णा फौज में है। वह भी अभी अविवाहित है। वह अभी छह माह पहले ही यहां आईआईएम में पीएचडी के लिए आया था।

इससे पूर्व मृतक रंजन बीटेक करने के बाद दिल्ली स्थित एक कंपनी में सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत था। एसआई प्रदीप पंत ने बताया कि मामले में वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। वाहन की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी। पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है।

 

 

संबंधित समाचार