दीपावली में न बिकने पाए मिलावटी खाद्य पदार्थ, चलायें चेकिंग अभियान :मंडलायुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बांदा, अमृत विचार। दीपावली के त्योहार को देखते हुए मंडलायुक्त आरपी सिंह ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की सघन चेकिंग कराए जाने के निर्देश दिये। यह भी निर्देश दिये कि गुणवत्तायुक्त सामग्री के साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। त्योहार के दौरान सवारियों के लिये ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग न हो, इसकी भी सघन चेकिंग …

बांदा, अमृत विचार। दीपावली के त्योहार को देखते हुए मंडलायुक्त आरपी सिंह ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की सघन चेकिंग कराए जाने के निर्देश दिये। यह भी निर्देश दिये कि गुणवत्तायुक्त सामग्री के साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। त्योहार के दौरान सवारियों के लिये ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग न हो, इसकी भी सघन चेकिंग कराई जाए। कानून व्यवस्था की समीक्षा में पुलिस प्रशासन को त्योहार के दौरान विशेष सतर्कता और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए।

सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त चित्रकूटधाम ने एनएचएआई के अधिकारियों को बांदा-फतेहपुर मार्ग को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि बांदा-रायबरेली मार्ग के मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसमें तिंदवारी से महोखर, चंदौली तक का गड्ढा मुक्त किया गया है। 10 नवंबर तक सड़क को गड्ढा मुक्त किया जाएगा। निराश्रित गोवंश को संरक्षण कर गौशाला में रखे जाने के संबंध में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एसडीएम, बीडीओ व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में सुरक्षित रखने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, जिससे गौवंश सड़कों पर न दिखें और किसानों की फसलों को किसी प्रकार की क्षति न होने पाए। गौवंश पालकों को खुली सड़कों पर गोवंश को छोड़े जाने पर भी उन्होंने उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

बेसिक शिक्षा विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति के लिये मंडलायुक्त ने बीएसए को विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने के साथ ही ऐसे अध्यापकों को चिन्हित करने के निर्देश दिए, जो विद्यालयों में नियमित नहीं उपस्थित हो रहे हैं। उनके खिलाफ अपर शिक्षा निदेशक व बीएसए को कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिये। संविदा पर चिकित्सकों की नियुक्ति किए जाने के लिये मंडलायुक्त ने प्रत्येक जनपद में वाक इन इंटरव्यू के निर्देश दिए। अपशिष्ट प्रबंधन के लिये कूड़े को शहर से बाहर एक बड़ा स्थान चयनित करते हुए उस पर कूड़े का उचित प्रबंधन कराए जाने को भी निर्देशित किया।

बीडीओ के साथ राजस्व विभाग टीम का मौके पर पैमाइश कराकर मनरेगा से मिट्टी डलवाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। पहली नवंबर से धान खरीद के लिये धान क्रय केंद्रों को संचालित कराने के निर्देश दिए। बैठक में डीआईजी विपिन कुमार मिश्रा, अपर आयुक्त अमरपाल सिंह, जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल, जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद, जिलाधिकारी महोबा मनोज कुमार समेत सभी पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-शाहजहांपुर: खाद्य सुरक्षा टीम ने तीन स्थानों पर मारा छापा, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार