लखनऊ: माफिया अतीक अहमद को आज स्पेशल कोर्ट में किया जाएगा पेश, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। पूर्व बहुबली सांसद व माफिया अतीक अहमद को आज विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में सीबीआई एंटी करप्शन स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले अतीक अहमद पर आरोप तय होने हैं। बता दें कि अतीक को कल रात ही लखनऊ लाया गया है।  वह गुजरात के साबरमती जेल में बंद था। राजू पाल …

लखनऊ। पूर्व बहुबली सांसद व माफिया अतीक अहमद को आज विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में सीबीआई एंटी करप्शन स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले अतीक अहमद पर आरोप तय होने हैं। बता दें कि अतीक को कल रात ही लखनऊ लाया गया है।  वह गुजरात के साबरमती जेल में बंद था। राजू पाल बसपा विधायक थे जिनकी प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। मामले की पेशी सीबीआई एंटी करप्शन स्पेशल कोर्ट में होगी। इसके पहले शनिवार को माफिया की 34 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई थी।

आपको बता दें कि बाहुबली अतीक के खिलाफ यूपी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। प्रशासन द्वारा प्रयागराज के अलावा राजधानी लखनऊ में अतीक और उनके करीबियों पर एक के बाद एक बड़ा एक्शन किया जा रहा है। इसी के तहत कुर्क और जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि लखनऊ में ही अतीक की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है. इसके अलावा पुलिस यूपी समेत अन्य राज्यों में भी संपत्तियों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: माफिया अतीक की संपत्ति पर हुई कुर्की की कार्रवाई

संबंधित समाचार