बहराइच: रोटावेटर में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मोतीपुर /बहराइच, अमृत विचार। जिले के बोझिया गोलहना निवासी एक युवक शुक्रवार को खेत की जुताई कर रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर से गिरकर रोटावेटर में दबकर किसान की दर्दनाक मौत हो गई। इसी परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली मूर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत बोझिया के मजरा गोलहना निवासी श्याम सुंदर मौर्य (30) शुक्रवार को …

मोतीपुर /बहराइच, अमृत विचार। जिले के बोझिया गोलहना निवासी एक युवक शुक्रवार को खेत की जुताई कर रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर से गिरकर रोटावेटर में दबकर किसान की दर्दनाक मौत हो गई। इसी परिवार में कोहराम मच गया।

कोतवाली मूर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत बोझिया के मजरा गोलहना निवासी श्याम सुंदर मौर्य (30) शुक्रवार को खेत की जुताई कर रहा था। तभी वह अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से गिर गया। अनियंत्रित होकर रोटावेटर में फंस गया। रोटावेटर में कटकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने पंचनामा के बाद अंतिम संस्कार कर दिया है।

ये भी पढ़ें-हरदोई में बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य,कहा – अंत की ओर है कांग्रेस

संबंधित समाचार