बरेली: फरमान मियां को डॉक्टरेट की मानक उपाधि से नवाजा गया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कर्नाटक की प्रसिद्ध भारत वर्चुअल यूनिवर्सिटी ने क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियां) के दामाद और जमात रज़ा मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) को डॉक्टरेट मानक उपाधि (एजाज़ी सनद) से नवाज़ा है। उनको ये उपाधि (एजाज़) उनके द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्य और एनजीओ मैनजमेंट …

बरेली, अमृत विचार। कर्नाटक की प्रसिद्ध भारत वर्चुअल यूनिवर्सिटी ने क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियां) के दामाद और जमात रज़ा मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) को डॉक्टरेट मानक उपाधि (एजाज़ी सनद) से नवाज़ा है। उनको ये उपाधि (एजाज़) उनके द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्य और एनजीओ मैनजमेंट के लिए दिया गया है। फरमान मियां की एनजीओ आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया सोसाइटी द्वारा कई साल से मज़हबी खिदमात के अलावा आधुनिक शिक्षा नीट और कंप्यूटर की मुफ्त कोचिंग के अलावा स्वास्थ्य में मुफ्त हेल्थ कैम्प और मुफ्त ऑपरेशन कराए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: स्मार्ट सिटी में ‘पता हुए लापता’, अब सिर्फ नाम ही पहचान, देखें Video

फरमान मियां ने भारत वर्चुअल यूनिवर्सिटी के डीन टीएम स्वामी का शुक्रिया अदा किया। इस मौक़े पर डॉ मेहंदी हसन, शमीम अहमद, साजिद अली, रिज़वान अहमद, नवाब अरशद हसन, ज़ुल्फ़िकार अहमद, अश्फाक यार ख़ान, सैय्यद सैफ, समरानखान, मोईन ख़ान ,साईबुद्दीन, बख्तियार खान, अब्दुल सलाम आदि ने फरमान मियां को मुबारकबाद पेश की।

ये भी पढ़ें-  बरेली: दिवाली पर घर जाने की जद्दोजहद, बस स्टैंड से लेकर जंक्शन तक खचाखच यात्रियों की भीड़

 

संबंधित समाचार