दलित युवक के घर पहुंचा आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल
अमृत विचार, बहराइच। राजी चौराहा में पांच दिन पूर्व एक दलित युवा की सर मुड़वाकर बेरहमी से पिटाई मामले में आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल रविवार को गांव पहुंचा। सभी ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। हरदी थाना क्षेत्र के बरकटनपुरवा गांव निवासी राजेश पुत्र घसीटे पर …
अमृत विचार, बहराइच। राजी चौराहा में पांच दिन पूर्व एक दलित युवा की सर मुड़वाकर बेरहमी से पिटाई मामले में आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल रविवार को गांव पहुंचा। सभी ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
हरदी थाना क्षेत्र के बरकटनपुरवा गांव निवासी राजेश पुत्र घसीटे पर बुधवार को चोरी का आरोप आग था। इसके बाद दबंगों ने उसका सिर मुड़वाकर, मुंह पर कालिख पोत कर राजी चौराहे पर खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई की थी। इसके बाद दबंगों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसके वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया था। घटना का संज्ञान लेते हुए आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से रविवार को मिलने पहुंचा।
जिलाध्यक्ष ने घटना की निन्दा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं हमारे समाज पर कलंक है,जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पता चला है मुख्य आरोपी राधेश्याम मिश्रा जिसका पीड़ित के घर के पास ही विमला देवी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है, जो गांव के लोगों को लगातार तरह तरह से से पहले भी परेशान करता रहा है। वह अभी तक फरार बताया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने मांग की मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही की जाएं।
इस दौरान यूथ विंग प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी दीपक श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष गिरिजादत्त झा,सचिव मो० सईद खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य बुधराम पटेल, नगर अध्यक्ष इस्लामुलहक, शैलेन्द्र कुमार,मो० आमीन, सुनील कुमार व संजय कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- मुरादाबाद: जातिसूचक शब्दों का विरोध करने पर दलित युवक पर हमला, महिलाओं से भी छेड़छाड़
