मुरादाबाद : दिवाली से पहले इंडिया की जीत पर झूमे क्रिकेट प्रेमी, मनाया जश्न

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम की जीत पर शहरवासियों और क्रिकेट प्रेमियों में खुशियां छा गईं। दिवाली का उल्लास दोगुना हो गया। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार …

मुरादाबाद, अमृत विचार। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम की जीत पर शहरवासियों और क्रिकेट प्रेमियों में खुशियां छा गईं। दिवाली का उल्लास दोगुना हो गया। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया।

रविवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी के मैच में भारत और पाकिस्तान की आमने-सामने थीं। शहरवासी दोपहर से ही टीवी पर नजरें गढ़ाए बैठे थे। वहीं, कुछ दिन पहले एशिया कप में मिली हार का मलाल शहरवासियों को था। लेकिन मेलबर्न में हुए रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम पर आखिरी गेंद पर एक रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की। भारत की जीत के साथ ही शहर में आतिशबाजी शुरु हो गई। चारों तरफ खुशी का माहौल हो गया। लोगों ने एकत्रित होकर आतिशबाजी की। साथ ही हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए।

सोनकपुर स्टेडियम में खिलाड़ियों ने मनाई खुशी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्टेडियम में भारत की रोमांचक जीत पर क्रिकेट कोच शिवम कुमार उर्फ गुगली ने खिलाड़ियों के साथ आतिशबाजी कर खुशी मनाई। खासकर विराट कोहली की शानदार पारी की जमकर सरहाना की। कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों में 82 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने छह चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाए। इस दौरान दीपक अग्रवाल, हिमांशु ज्वाला आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: जीत के बाद निःशब्द हुए विराट कोहली, कहा- इस एहसाह को बयां करने के लिए शब्द नहीं

संबंधित समाचार