दीपावली पर विस्फोट: तेज धमाके के साथ दो मंजिला मकान जमींदोज, महिला की मौत
अमृत विचार, गोंडा। जिले के नवाबगंज क्षेत्र के संचरही मोहल्ले में दीपावली की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी के साथ लोग सिहर गए। जब पटाखा विस्फोट से एक आतिशबाज का दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया। पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। कुछ ही घंटे …
अमृत विचार, गोंडा। जिले के नवाबगंज क्षेत्र के संचरही मोहल्ले में दीपावली की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी के साथ लोग सिहर गए। जब पटाखा विस्फोट से एक आतिशबाज का दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया। पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने मलबे में दबे तीन लोगों को बाहर निकाला।
जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। इस हादसे में आतिशबाज की पत्नी भी घायल हो गई थी। उसे नाजुक हाल में अस्पताल पहुंचाया गया तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि, आतिशबाज के बेटे की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया है।
आपको बता दें कि गोंडा जनपद के नवाबगंज क्षेत्र में लोग दीपोत्सव की तैयारी में जुट हुए थे कि इसी बीच सुबह करीब नौ बजे संचरही मोहल्ला निवासी मोहम्मद सईद के घर पर तेज धमाका पड़ोसियों को सुनाई पड़ा। इस धमाके के साथ सईद का दो मंजिला मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया।
इसके बाद लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आतिशबाज के बेटे इब्राहिम को बाहर निकाला कर अस्पताल में पहुंचाया। इसके कुछ ही मिनट बाद पुलिस ने उसकी पत्नी खैरून निशा को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मलबे के नीचे तीन लोग दबे थे। सभी को बाहर निकाल लिया गया है। इस सम्बन्ध में एएसपी शिवराज ने बताया कि पुलिस राहत कार्य में जुटी है। घटना के बारे में पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल तफ्तीश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- पटाखा बनाते समय हुआ विस्फोट, एक घायल
