बरेली: दिवाली पर बिजली कटौती से मिली राहत मगर ट्रिपिंग ने किया परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। दिवाली पर बिजली कटौती न होने से उपभोक्ताओं को राहत मिली। कुछ स्थानों पर ट्रिपिंग की समस्या रही। किला इलाके में दुकान में आग लगने के कारण सप्लाई बंद की गई। मुख्य अभियंता से लेकर जेई क्षेत्र में भ्रमण कर आपूर्ति व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। दिवाली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति देने की तैयारी …

बरेली, अमृत विचार। दिवाली पर बिजली कटौती न होने से उपभोक्ताओं को राहत मिली। कुछ स्थानों पर ट्रिपिंग की समस्या रही। किला इलाके में दुकान में आग लगने के कारण सप्लाई बंद की गई। मुख्य अभियंता से लेकर जेई क्षेत्र में भ्रमण कर आपूर्ति व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। दिवाली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति देने की तैयारी में जुटे विभाग के लिए मौसम भी मददगार बना। तापमान कम होने की वजह से एसी और कूलर का लोड कम रहा।

ये भी पढ़ें- बरेली: छठ पूजा पर ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना टेढ़ी खीर, कई की वेटिंग लिस्ट पहुंची 200 के पार

अधिकांश फैक्ट्रियों में कामकाज भी दो से तीन दिन के लिए बंद हो गया। इससे वहां भी बिजली खपत कम हो गई है। इससे एक ओर जहां लाइनों पर लोड कम हुआ है। वहीं, दूसरी ओर आपूर्ति भी बेहतर मिली। हालांकि, इसके लिए अफसरों ने भी काफी मेहनत की। कंट्रोल रूम पर नाममात्र शिकायतें दर्ज हुईं। सोमवार को अधिकारी शहर से लेकर देहात तक उपकेन्द्रों पर जाकर निरीक्षण करते रहे।

किला क्षेत्र में एक प्लास्टिक की दुकान में आग लगने के बाद करीब दो घंटे क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई। बाद में हालात सामान्य होने के बाद सप्लाई को शुरू कर दी गई। इसके अलावा महानगर, कृष्णानगर और ग्रीन पार्क, पुराना शहर, सिविल लाइंस और सुभाषनगर और किला क्षेत्र में ट्रिपिंग होती रही।

ये भी पढ़ें- बरेली: सूर्यग्रहण के चलते बस अड्डों पर यात्रियों को लगा ग्रहण, पसरा रहा सन्नाटा

संबंधित समाचार