बरेली: ई-संजीवनी से तीन महीने में 857 मरीजों को घर बैठे मिला इलाज, ऐसे ले सकते हैं आप भी लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों को भले ही इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन अस्पताल में ई-संजीवनी योजना के अंतर्गत संचालित टेली मेडिसिन सुविधा मरीजों को लिए संजीवनी साबित हो रही है। करीब डेढ़ साल पहले टेली मेडिसिन सेवा शुरू हुई। शुरुआत में कम संख्या …

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों को भले ही इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन अस्पताल में ई-संजीवनी योजना के अंतर्गत संचालित टेली मेडिसिन सुविधा मरीजों को लिए संजीवनी साबित हो रही है। करीब डेढ़ साल पहले टेली मेडिसिन सेवा शुरू हुई। शुरुआत में कम संख्या में मरीजों का जुड़ाव रहा लेकिन अब हर माह 200 से 300 मरीज ऑनलाइन या कहें घर बैठे इलाज करा रहे हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार बीते तीन माह में 857 मरीजों ने टेली मेडिसिन सुविधा का लाभ लिया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: मदरसा फैज-ए-आम में अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर उठाए सवाल, जांच की मांग

ऐसे ले सकते हैं सुविधा का लाभ
ई-संजीवनी ओपीडी सेवा शुरू होने पर अब सामान्य बीमार मरीज को अस्पताल तक जाने की जरूरत नहीं है। जिले के सब सेंटर, घर बैठकर मरीज चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा के तहत ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ही रोगी चिकित्सा परामर्श ले पाएंगे।

मरीज को स्मार्टफोन, कंप्यूटर के जरिए ई-संजीवनी ओपीडी डॉट इन वेबसाइट पर जाकर पंजीयन करना होगा। इसके बाद उसके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। जिसे डालकर पूरी जानकारी के साथ रोगी अपना पंजीयन करा सकेंगे। इसके बाद उन्हें टोकन नंबर जारी होने के साथ लॉग इन करना होगा। जिसके बाद कॉल संबंधित विशेषज्ञ के पास आएगी वह तुरंत मरीज को परामर्श देंगे।

बीते साल की तुलना में अब टेली मेडिसिन सुविधा का विस्तार हो रहा है। यहां ऑनलाइन माध्यम से इलाज देने के लिए तीन डॉक्टरों की टीम तैनात है। हर माह में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही हैडॉ. मेघ सिंह, अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल।

यह भी पढ़ें- बरेली: नहाय-खाय से शुरू हुआ छठ पर्व, 31 अक्टूबर को उदयकालीन सूर्य को अध्र्य देकर होगा व्रत पारण

संबंधित समाचार