अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम, जमकर बवाल, हाथापाई की नौबत
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने शहर में शनिवार को मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रवर्तन दल के साथ मालियों की पुलिया से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। उसके बाद टीम ने सैटेलाइट पर अतिक्रमण कारियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। ये भी पढ़ें:-बरेली: एक शराबी बुलेट सवारों पर पड़ा भारी, कपड़े तक फाड़ डाले …
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने शहर में शनिवार को मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रवर्तन दल के साथ मालियों की पुलिया से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। उसके बाद टीम ने सैटेलाइट पर अतिक्रमण कारियों को खदेड़ना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें:-बरेली: एक शराबी बुलेट सवारों पर पड़ा भारी, कपड़े तक फाड़ डाले
टीम ने सैटेलाइट से भी अतिक्रमण को हटाया उसके बाद टीम अवैध पार्किंग स्टैंड को हटाने पहुच गई। जैसे ही टीम सेटेलाइट रोड पर राधा माधव कार बाजार पर अवैध पार्किंग हटाने पहुचीं। मालिक ने इसका विरोध शुरू कर दिया। टीम और कार बाजार मालिक के बीच काफी हॉट-टाक हुई।
ये भी पढ़ें:-बरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
