उन्नाव: डीएम व एसपी ने लिया छठ पूजा की तैयारियों का जायजा

उन्नाव: डीएम व एसपी ने लिया छठ पूजा की तैयारियों का जायजा

उन्नाव। उन्नाव में छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए आज जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और एसपी दिनेश त्रिपाठी ने गंगा के घाटों का स्थलीय निरीक्षण करके तैयारयो का जायजा लिया। डीएम ने गंगापुल के नीचे आनन्द घाट, शिव बाबा, गंगा विष्णु घाट, मिश्रा घाट आदि घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घाटों पर …

उन्नाव। उन्नाव में छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए आज जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और एसपी दिनेश त्रिपाठी ने गंगा के घाटों का स्थलीय निरीक्षण करके तैयारयो का जायजा लिया। डीएम ने गंगापुल के नीचे आनन्द घाट, शिव बाबा, गंगा विष्णु घाट, मिश्रा घाट आदि घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान घाटों पर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही डीएम ने एसडीएम सदर तथा ईओ गंगाघाट को निर्देश दिये कि छठ पूजा से संबंधित घाटों की साफ-सफाई करायी जाये तथा वहां लाइटिंग व्यवस्था, एनाउन्समेन्ट सिस्टम, मोबाइल टॉयलेट, यूरीनाल, महिलाओं के वस्त्र बदलने का स्थान (इनक्लोजर) आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जायें।

क्षेत्राधिकारी सदर को सख्त निर्देश दिये गये कि छठ पूजा को पूरी सुरक्षा के बीच सकुशल सम्पन्न कराया जाये। घाटों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात किया जाये ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। डीएम ने कहा कि छठ पूजा के दौरान पुलिस/प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते, अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: मंत्री दानिश अंसारी ने दारुल उलूम वार्सिया मदरसे का किया औचक निरीक्षण

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...